सपा प्रत्याशियों में घमासान, बागी होने की दी धमकी
सपा में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में हमला बोल दिया है।पार्टी के टिकट वितरण में पुराने कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाया है। साथ ही नाराज नेताओं ने बागी होने की चेतावनी भी दे डाली। आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ 110 वार्डों में से 96 वार्डो के पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
सूची जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया
सूची जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया। एक पार्षद, उसकी पत्नी और एक महिला पार्षद के पति का टिकट काटे जाने से नाराजगी दिखने लगी है। कार्यकर्ताओं की यह नाराजगी विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित पार्टी मुख्यालय पर दिखने को मिली।
also read : जरा भड़के से दिखते है सरकार, जानिये क्यों भड़के तेजस्वी
नए चेहरों को जगह मिलने की वजह से पुराने कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाया। टिकट वितरण से नाराज सपा के महानगर उपाध्यक्ष ताराचंद यादव ने पद और पार्टी दोनों से ही इस्तीफा दे दिया और बागी उम्मीदवार बनने की घोषणा कर दी। ताराचंद तिलकनगर कुंडरी रकाबगंज वार्ड से अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे, जहां से पार्टी ने निवर्तमान पार्षद मोहम्मद आदिल की बहन सादिया रफीक को टिकट दिया है।
सायमा नईम पहले भी पार्षद रह चुकी हैं
विक्रमादित्य वार्ड से निवर्तमान पार्षद नीरज यादव का टिकट काटकर संजय यादव को दिया गया है। इसी तरह वजीरगंज मशकगंज वार्ड से सायमा नईम को टिकट दिया गया है, जो वजीरगंज के पार्षद मो. नईम की पत्नी हैं। इसी सीट से मशकगंज वार्ड के पार्षद लक्ष्मी शंकर यादव अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। यह दोनों वार्ड परिसीमन में एक हो गए थे। सायमा नईम पहले भी पार्षद रह चुकी हैं। महात्मा गांधी वार्ड से निवर्तमान पार्षद संगीता निषाद के पति टिकट मांग रहे थे, जिनकी जगह मो. शारिक सलमानी को टिकट दिया गया है।
also read : मैच के दौरान पिच पर दौड़ा दी कार, युवक हिरासत में
पिछले चुनाव में भाजपा ने नगर निगम में माली पद पर तैनात परशुराम चौधरी की पत्नी सांवरी को शारदानगर वार्ड से टिकट दिया था और वह जीत गईं थी तो इस बार पार्टी ने नगर निगम के संपत्ति विभाग में तैनात लिपिक मुनेश्वर यादव की पत्नी नेहा को अयोध्या दास (द्वितीय) से टिकट दिया है। नाराज कई कार्यकर्ता बागी उम्मीदवार हो सकते हैं और पार्टी से नाता तोड़ सकते हैं।
टिकट वितरण में पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं
रामजीलाल सरदार पटेल नगर वार्ड से टिकट मांग रहे पप्पू यादव की जगह मनोज सिंह को टिकट दिया गया है। पप्पू अब निर्दलीय उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे हैं तो सपा के महानगर अध्यक्ष रियाज अली भी अयोध्या दास (द्वितीय) से टिकट मांग रहे थे, लेकिन अब उनके समर्थक टिकट वितरण में पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं।
also read :ऐसे रखें अपने दिल का खास ख्याल
जानकीपुरम द्वितीय वार्ड से पार्षद का टिकट दिया है
छात्रनेता अपूर्वा वर्मा को मिला काला झंडा दिखाने का इनाम लविवि कर्मचारी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा परिषद द्वारा बीते सात जून को आयोजित ¨हदवी स्वराज दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने वाली छात्रनेता अपूर्वा वर्मा को सपा ने जानकीपुरम द्वितीय वार्ड से पार्षद का टिकट दिया है।
खर्चे का ब्योरा देने सहित कई आपत्तियां उठा रही थी
सुबह सपा की तरफ से जारी सूची में इस वार्ड से आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बाद में संशोधित सूची जारी की गई। लविवि में एमए समाजकार्य की छात्र अपूर्वा वर्मा को इस घटना में जेल भी भेजा गया। वह सपा छात्रसभा की प्रदेश सचिव भी है। सपा छात्रसभा लविवि में आयोजित स्वराज दिवस कार्यक्रम का विरोध कर रही थी। वह आयोजक से खर्चे का ब्योरा देने सहित कई आपत्तियां उठा रही थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)