आमजन की शिकायतों की अनदेखी न करें अधिकारीः सीएम योगी
सीएम योगी के सरकारी आवास पर ’जनता दर्शन’ में पहुंचे पीड़ित
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद गुरुवार को फिर से ’जनता दर्शन’ शुरू किया. सीएम के सरकारी आवास पर गुरुवार को काफी संख्या में फरियादी पहुंचे. इन लोगों ने सीएम को अपनी समस्याएं बताई. मुख्यमंत्री ने हर फरियादी के पास पहुंचकर उनकी समस्या सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजन से जुड़े कार्य निश्चित समयसीमा में हों. किसी भी कार्य में अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं होगी.
Also Read: भाजपा में आए बाहरियों को जनता ने नकारा…
युवाओं ने भी सीएम से की मुलाकात
जनता दर्शन में गुरुवार को काफी संख्या में युवा भी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने हर युवा से न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत परेशानी पूछी, बल्कि उनसे कई मुद्दों पर वार्तालाप भी किया. युवाओं ने विभिन्न मुद्दों पर सीएम से बातें साझा कीं. वहीं मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि जनता से जुड़े जो भी मुद्दे माननीय न्यायालय में लंबित हैं, उनमें अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करायें.
लॉ एंड ऑर्डर पर बढ़ी सख्ती, मारे जा रहे बदमाश
चुनाव बीतने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड आर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है. बीते दो दिनों में दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ऐसे संकेत पुलिस विभाग को दे दिए गए हैं. सीएम का कहना है कि माफिया या गुंडागर्दी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चुन-चुनकर कार्रवाई की जाएगी.
चलेगा अभियान, माफिया मुक्त होगा यूपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले एक चैनल पर साक्षात्कार में एलान किया था कि यूपी को माफिया मुक्त किया जाएगा. इसके लिए चुनाब बाद अभियान चलाया जाएगा. पारदर्शिता के साथ कार्रवाई होगी. अभियान पूरा होने के बाद यूपी को माफिया मुक्त होने की घोषणा की जाएगी. इस दिशा में जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए एक सूची तैयार की जा रही है. जिसे फाइनल कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा. स्वीकृति मिलने के बाद अभियान शुरू किया जाएगा.