महिला दिवस पर खास : अब बिटिया के पैदा होने पर मिलेंगे 11 हजार

0

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरी दुनिया महिलाओं और दुनिया को बेहतर बनाने में उनके योगदान को सराहा जा रहा है। इसी बीच हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे खास ऑफर के बारे में, जो काफी खास है। हम बात कर रहे हैं देश की एक प्रमुख हेल्थकेयर कंपनी ऑक्सी हेल्थकेयर की। ऑक्सी ने इस प्रोग्राम की शुरुआत 2016 में ही कर दी थी।

bitiya

 

जब बच्ची 18 साल की हो जाएगी

यह ऑफर गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मिल रहा है। इसके तहत यह कंपनी भारत में जन्मी बेटी के जन्म पर 11 हजार रुपये देती है। आगे जानिए पूरी डिटेल। बेटी का जन्म होने के बाद कंपनी उसके नाम से बचत खाता खुलवाती है और उसके नाम से 11 हजार रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट करवा देती है। बैंक खाते में जमा होने वाले इन पैसों को तब निकाला जा सकता है, जब बच्ची 18 साल की हो जाएगी।

also read :  अब यहां उपद्रवियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी

हालांकि इसकी अध‍कतम मैच्योरिटी सीमा 40 हजार रुपये है। ऑक्सी हेल्थकेयर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए महिला को गर्भावस्था के दौरान ही खुद को रजिस्टर करना होता है। बेटी का जन्म होने के बाद नवजात के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जन्म प्रमाणपत्र वेरीफाई किया जाएगा। अगर ये सब सही और वैध निकलता है, तो कंपनी बेटी के नाम पर 11 हजार रुपये की एफडी शुरू कर देगी।

पूरी देखभाल का जिम्मा उठाने का विकल्प है

इस प्रोग्राम के तहत खुद को रजिस्टर करने के लिए आप अपने मोबाइल में ऑक्सी हेल्थकेयर की ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और खुद को इस प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते हैं। कंपनी आपको दो विकल्प देती है। एक बेटी के नाम पर 11 हजार रुपये की एफडी और दूसरा, बेटी और मां के स्वास्थ्य की पूरी देखभाल का जिम्मा उठाने का विकल्प है। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं भरना पड़ता है। आपको सिर्फ तीन महीने पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More