Odisha Boat Accident: महानदी हादसे में मृतकों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0

Odisha Boat Accident:  बीते शुक्रवार को ओडिसा के झारसुगुड़ा में 70 लोगों से भरी एक नाव पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया था. इसके बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अब तक बचाव कार्यकर्ताओं ने छह शव बरामद किए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या सात हो गई है. फिलहाल, मौके पर लापता लोगों की खोज तेजी से हो रही है. वही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

मृतकों की बढ़ सकती है संख्या

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सत्तर लोगों से भरी एक नाव महानदी में पलट गई थी. पहले, इस हादसे में एक महिला की मौत और कई लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी. वही ODRAF की टीम ने लापता लोगों को खोजने के लिए महानदी में बचाव अभियान चलाया, जिसके बाद लापता लोगों में से छह लोगों के शव बरामद किए गए. अब मौत की संख्या सात हो गई है. फिर भी बचाव अभियान अभी भी चल रहे हैं. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि, बचाव अभियान जारी रहते हुए मौतों की संख्या बढ़ सकती है.

वही एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”बचाव अभियान जारी है, हमारे पास दो स्कूबा गोताखोर है जो पानी के नीचे कैमरों के साथ गए हैं. इसके अलावा रेस्क्यू के लिए भुवनेश्वर से भी एक टीम को बुलाया गया है. बरगढ़ जिले के बांधिपाली क्षेत्र से नाव यात्रियों को लेकर जा रही थी. जब नाव पलटी तो मौके पर कुछ स्थानीय मछुआरे मौजूद थे जिन्होंने लगभग 40 से अधिक लोगों को बचाया था. फिलहाल लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास जारी है, महानदी की तेज लहरों में बचाव अभियान में परेशानी आ रही है.

Also Read: ”पहले अमेठी छोड़ा, अब वायनाड़ छोड़ेंगे शहजादें”- PM Modi

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, नाव पाथरसेनी कुडा से बरगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रही थी, इसमें पच्चीस से अधिक लोग सवार थे. नाव झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली पुलिस थाने की सीमा पर सारदा घाट पर पलट गई. शुक्रवार शाम को ही मछुआरों ने 35 लोगों को पानी से बाहर निकाला था. जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सात अन्य लोगों को बचाया है, वही शनिवार सुबह तक बचाव टीम ने 47 से 48 लोगों को बचाया था. एक मृत महिला के अलावा 6 और शव बरामद किए गए हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More