Odisha: चंदन यात्रा में पटाखों में विस्फोट से बड़ा हादसा, 15 की मौत कई घायल…
Odisha: ओडिशा के पुरी से बीते बुधवार को हादसा सामने आया है, जहां भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखों में विस्फोट होने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. वही कई लोगो बुरी तरह से झुलस गए, इनमें भी चार की हालत ज्यादा ही गंभीर है. इस हादसे के बाद यात्रा में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. वही प्रदेश सीएम नवीन पटनायक ने इस हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट के माध्यम से शोक जाहिर किया है.
हादसे की जानकारी देते हुए पुरी एसएसपी पिनाक मिश्रा ने बताया है कि, बीते बुधवार शाम चंदन यात्रा के दौरान नरेंद्र तालाब के पास बहुत सारे पटाखे रखे गए थे. कुछ युवा एक के बाद एक पटाखे फोड़ रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट में पास खड़े कुछ बच्चे समेत कई लोग बुरी तरह झुलस गए. श्रद्धालु पवित्र तालाब के पास उत्सव देखने के लिए पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि युवा बिना किसी अनुमति के पटाखे फोड़ रहे थे. एक स्थानीय ने बताया कि, पटाखे फोड़ने के लिए कोई अग्नि सुरक्षा उपाय नहीं था.
आग से बचने के लिए लोगों ने जलाशय में लगाई छलांग
ओडिशा(Odisha) पुलिस ने बताया कि, इस घटना को देखने के लिए सैकड़ों लोग नरेंद्र पुष्करिणी जलाशय के किनारे जमा हुए थे. भक्तों का एक समूह उस समय पटाखे जलाकर उत्सव मना रहा था. तभी पटाखों की एक चिंगारी पटाखों ढेर पर जा गिरी, जिससे भयंकर विस्फोट हो गया. पुलिस ने कहा कि, जलते हुए पटाखे लोगों पर गिरे, जिससे भगदड़ मच गयी. वही उनमें से कुछ अपनी जान बचाने के लिए जलाशय में कूद गए. वही जानकारी के लिए बता दें कि, घायलों का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष से होगा. मुख्यमंत्री ने घायलों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की है.
सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक
इस भयंकर हादसे के बाद ओडिशा(Odisha) के सीएम नवीन पटनायक ने शोक जाहिर किया है. इसको लेकर सीएम में एक्स पोस्ट में लिखा है कि, ”पुरी नरेंद्र पूल के पास हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और व्यवस्था की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के सभी चिकित्सा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किए जाएंगे. सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”
धर्मेंद्र प्रधान ने जाहिर की संवेदनाएं
सीएम पटनायक के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा है कि, ”पुरी चंदन यात्रा के दौरान नरेंद्र पुष्करिणी देवीघाट पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर सुनकर दुख हुआ. प्रभु से कामना है कि जो लोग उपचाराधीन हैं वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे.”