मंत्री ने बच्चों को दी सीख, कहा-डीएम और एसपी का पकड़ो कॉलर
छत्तीसगढ़ में आबकारी मंत्री कवासी लखमा बच्चों को दबंगई वाली सीख देकर सुर्खियों में आ गए हैं। उनके बयान की हर जगह निंदा हो रही है। बता दें कि लखमा आदिवासियों के लोकप्रिय नेताओं में एक हैं। बच्चों को पढ़ाई करने की सीख देने की बजाए डीएम और एसपी का कॉलर पकड़ने का ज्ञान दे रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि यदि बड़ा नेता बनना है तो डीएम और उसपी का कॉलर पकड़ो। उनका यह बयान सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। बच्चों को इस तरह की नसीहत देने का वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। विरोधी पार्टियों ने उनके बयान पर प्रतिक्रियाएं भी तेज कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का आदेश, सिंगल यूज प्लास्टिक को बोले गुडबॉय
बताते चलें कि वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री जी बच्चों को नसीहत देते हुए नजर आ रहे कि बड़ा नेता बनने के लिए कलेक्टर और एसपी का कॉलर पकड़ो। मंत्री लखमा सुकमा जिले स्थित पावारास में स्कूली बच्चों के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। दरअसल, बच्चों के मन में यह जानने की जिज्ञासा थी कि कोई बड़ा नेता कैसे बन सकता है। यह सवाल मंत्री जी से पूछ लिय। फिर क्या था जवाब में अजीबोगरीब नसीहत दे डाली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)