Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन फार्मूला लागू किया है, जिसके चलते दिल्ली सरकार के दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है।
चार से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में ऑड-ईवन लागू किया जा रहा है।
इस बीच सरकारी दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव किया है।
सरकार ने लिखित में जारी की सूचना-
इस दौरान दिल्ली सरकार के 21 विभागों में कामकाज का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
वहीं 21 अन्य विभागों के कामकाज का समय 10.30 से शाम 7 बजे तक होगा।
दफ्तरों के समय पर किये गये बदलाव को लेकर दिल्ली सरकार ने लिखित में सूचना जारी की है।
दफ्तरों के समय में बदलाव-
बता दें कि दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के कामकाज का समय पहली बार नहीं बदला है।
इसके पहले भी सरकार प्रदूषण बढ़ने के दौरान दफ्तरों के समय में बदलाव कर चुकी है।
साथ ही सर्दी में ठंड अधिक पड़ने से भी पिछले साल दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया था।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी, फिर से लागू होगी ऑड-ईवन योजना
यह भी पढ़ें: दिल्ली : बस में दिखे सीएम केजरीवाल, महिला यात्रियों से की मुलाकात