वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए हर तरफ लोगो को जागरूक करने का अभियान चल रहा है
कोरोना वायरस का कहर जारी है। हाथों को समय-समय पर साबुन से धोकर या हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कर वायरस के खतरे को कम किया जा सकता है। हाथों को कम से कम 20 सेकेंड्स तक धोने की सलाह दी जा रही है।
इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए हर तरफ लोगो को जागरूक करने का अभियान चल रहा है। ऐसे में ताजा मामला वाराणसी के खोजवां इलाके का है। यहां फिल्म स्त्री के तर्ज पर अब कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों के बाहर पोस्टर लगाए गए है।
यह भी पढ़ें: कोरोना साइड इफेक्ट : सारनाथ हुआ सूना, बाबा दरबार में भी बंदिश
O Corona Kal Aana : फिल्म की तर्ज पर लगे पोस्टर-
जैसे फिल्म ‘स्त्री’ में पोस्टर लगे थे कि ‘ओ स्त्री कल आना’, इस पोस्टर को कोरोना से जोड़ बनारस की गलियों में पोस्टर लगा है कि ‘ओ कोरोना कल आना’ (O Corona Kal Aana)। जब इस पोस्टर को लगाने वाले से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि यह कोरोना से बचाव की जागरूकता के लिए है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हम इस मुहल्ले में अपने घरों की सफाई कर रहे है और मुहल्ले को भी सैनिटाइज कर रहे है जिससे और लोग इस वायरस की खत्म करने के लिए बचाव के मंत्र समझे। यही नहीं इस मुहल्ले में पोस्टर लगने के बाद आने जाने वाले भी रुक कर देख रहे है।
यह भी पढ़ें: IPL के बाद T20 वर्ल्ड कप 2020 पर भी कोरोना का साया!