एन.वी. रमन्ना होंगे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ…
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति एन.वी. रमन्ना को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने के फैसले को अपने मंजूरी दे दी।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति एन.वी. रमन्ना (NV Ramanna) को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने के फैसले को अपने मंजूरी दे दी। जस्टिस 24 अप्रैल को चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे।
एन.वी. रमन्ना देश के 48 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे
न्यायमूर्ति एन.वी. रमन्ना (NV Ramanna) देश के 48 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनको 17 अप्रैल 2014 को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया था। चीफ जस्टिस एस.ए.बोवडे 23 अप्रैल को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं।
2014 में बने सुप्रीम कोर्ट जज
17 फरवरी 2014 को जस्टिस रमन्ना (NV Ramanna) सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे. इससे पहले वो दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके थे. जस्टिस रमन्ना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नावरम गांव में हुआ था. वो एक किसान परिवार से आते हैं. 10 फरवरी 1983 को उन्होंने बतौर एडवोकेट अपना करियर शुरू किया था. उस समय उन्होंने आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट से शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें- बेटा शहीद हो गया, मां कैंसर से पीड़ित अब कौन बनेगा परिवार का सहारा ?
इमरजेंसी के खिलाफ लड़ाई
जस्टिस रमन्ना (NV Ramanna), आंध्र प्रदेश के एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं. 27 जून 2000 को वह आंध्र प्रदेश के स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए थे. 10 मार्च 2013 से 20 मई 2013 तक वह आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस के पद पर भी रहे हैं. अब वह देश के 48वें सीजेआई की जिम्मेदारी संभालेंगे. सन् 1975 में जब देश में आपातकाल लगा तो उस समय जस्टिस रमन्ना एक स्टूडेंट लीडर थे. इमरजेंसी के दौरान उन्होंने नागरिक स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी. इस दौरान उन्होंने बतौर स्टूडेंट अपना एक साल भी अपने संघर्ष को समर्पित कर दिया था.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)