उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक नर्सिंग की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी।
खुदकुशी की घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के परिजनों ने हॉस्टल के वार्डन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
फंदे पर झूल रही थी रश्मि-
मूल रुप से आगरा जनपद के नगला पदी दयालबाग की रहने वाली रश्मि मथुरा स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। रश्मि निवेदिता नर्सेस हॉस्टल के कमरा नंबर जी-11 में अपनी एक रूम मेट स्वर्ण दीपा दत्ता के साथ रहती थी।
नर्सिंग की द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा रश्मि की रूम मेट सुबह पांच बजे उठकर जब अस्पताल जा रही थी तो उसने रश्मि से दरवाजा बंद कराया था। करीब दस बजे जब स्वर्ण दीपा दत्ता वापस आ कर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। कमरे के पीछे बनी खिड़की से जब उसने देखा तो दंग रह गई। रश्मि फंदे पर झूल रही थी।
खुदकुशी से हड़कंप-
रश्मि की खुदकुशी की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन और हॉस्टल में हड़कंप मच गया। लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच की तो पता चला कि छात्रा के हाथ की नस काटने की कोशिश की गई और फिर फंदा पर लगाया गाय था। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वार्डन पर टॉर्चर करने का आरोप-
रश्मि के चाचा संजय का कहना है कि रविवार को रश्मि का फोन आया था। वह बहुत परेशान थी और रो भी रही थी। रश्मि ने फोन पर घर वालों को बताया था कि वह एक बर्गर ज्यादा ले आई है, इस हॉस्टल की वार्डन कुसुम ने उसको बहुत डांटा-फटकारा था। परिजनों का कहना है कि वार्डन ने रश्मि को टॉर्चर किया, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में आ गयी और खुदकुशी की।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई-एसपी सिटी-
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शहर (एसपी सिटी) मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर राममोहन शर्मा मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सुबूत इकट्ठा किए।
एसपी सिटी ने बताया कि रश्मि नाम की छात्रा 30 सितंबर 2019 को रामकृष्ण मिशन अस्पताल के हॉस्टल में रहने आई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: यूपी: फंदा तैयार कर सिपाही ने साथी को किया वीडियो कॉल, कहा- ‘आत्महत्या करने जा रहा हूं…’
यह भी पढ़ें: यूपी : हेड कांस्टेबल ने बाथरूम के अंदर गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप