सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई फटकार, कहा- पूरे देश से मांगे माफी

0

पैगंबर मोहम्मद पर कथित बयानबाजी के मामले को लेकर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा क‍ि नूपुर शर्मा की बयानबाजी की वजह से उदयपुर जैसा दुखद मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सख्त नाराजगी प्रकट की और तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उसके बयान से देश उबल गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि नूपुर को खतरा है या उनके बयान से देश खतरे में पड़ गया है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, हम उससे वाकिफ हैं. नूपुर ने जिसके खिलाफ टिप्पणी की उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन नूपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ है.

Nupur Sharma seeks time to appear before Bhiwandi police over remarks  against Prophet Mohammad

नूपुर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनकी मुवक्किल की जान का खतरा है. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि नूपुर शर्मा द्वारा माफी मांगने और बयान वापस लेने में बहुत देर हो गई. नूपुर ने सशर्त बयान वापस लेते हुए कहा कि अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी चाहती हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर के वकील को इस मामले में संबंधित हाईकोर्ट के पास जाने का सुझाव दिया. साथ ही नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं, इसलिए सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया? पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कई एफआईआर के बावजूद उसे अभी तक दिल्ली पुलिस ने छुआ तक नहीं है.

Nupur Sharma gave the right information, India should stand in her  support', THIS politician backs BJP leader | India News | Zee News

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हमने इस पर बहस देखी कि उसे कैसे उकसाया गया, लेकिन जिस तरह से उसने यह सब कहा और बाद में कहा कि वह एक वकील है, वह शर्मनाक है. उसे पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा के खिलाफ देशभर में दायर याचिकाएं व मामले दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की थी. नूपुर के वकील ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए मामले यहां स्थानांतरित किए जाएं. शीर्ष कोर्ट ने मामले में सख्त टिप्पणी करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी. इसके बाद शीर्ष अदालत के सख्त रुख को देखते हुए शर्मा के वकील ने याचिका वापस ले ली.

Nupur Sharma: Who is Nupur Sharma, whose remarks have caused outrage in the  Arab world? | India News - Times of India

सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बातें

– नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. नूपुर शर्मा की टिप्पणी ने देश भर में लोगो की भावनाओं को भड़का दिया है.
– आज जो कुछ देश में हो रहा है, उसके लिए नूपुर शर्मा जिम्मेदार है.
– पुलिस ने जो कुछ किया है, उस पर हमारा मुंह मत खुलाइये.
– हमने डिबेट को देखा है, उसको भड़काने की कोशिश की. लेकिन, उसके बाद उसने जो कुछ कहा, वो शर्मनाक है.
– नूपुर शर्मा को अब मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना चाहिए. टिप्पणी नूपुर शर्मा के घमंडी रुख को दिखाता है अगर वो किसी पार्टी की प्रवक्ता है तो उन्हें कुछ भी कहने का हक मिल जाएगा.
– नूपुर के वकील मनिदर सिंह जब कहा कि एंकर के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया है तो कोर्ट ने कहा कि ऐसी सूरत में एंकर भी मुकदमा चलना चाहिए.
– नूपुर शर्मा की बयानबाजी की वजह से उदयपुर जैसा दुखद मामला सामने आया.
– नूपुर शर्मा ने जिनके खिलाफ शिकायत की उनको गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन नूपुर शर्मा को कुछ नही हुआ.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More