निफ्टी पहली बार 9600 के पार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने शुक्रवार को दोपहर के बाद वाले कारोबारी सत्र में पहली बार 9,600 अंकों के स्तर को पार किया। अपराह्न् करीब तीन बजे निफ्टी 90.30 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 9,600.05 पर कारोबार करते देखा गया।
डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती के साथ-साथ धातु व वाहन शेयरों में भी उछाल के कारण एकदिनी कारोबार के दौरान शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। इस दौरान निफ्टी ने 9,601.20 अंकों के ऊपरी स्तर को छुआ।
Also read : इंग्लैंड की टीम के बारे में विराट ने कहा…
वहीं, बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने भी पहली बार 31,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया। एक दिनी कारोबार में इसने 31,066.83 अंकों के ऊपरी स्तर को छुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)