कश्मीरियों को गले लगाने में जुटी सरकार, NSA ने साथ खाया खाना
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शोपियां में स्थानीय लोगों के साथ लंच किया। बुधवार को अजीत डोभाल ने वहां पर लोगों से बातचीत भी की।
दरअसल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने डोभाल को कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने भेजा है।
370 हटी-
पिछले दिनों घाटी में राज्यपाल शासन लगाए जाने के बाद सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से 10 हजार सैनिकों को भेजा था। इसके बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर ने अनुच्छेद 370 हटा दिया।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया गया। अब से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश होंगे।
केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम –
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के मिलने वाले स्पेशल स्टेटस को अब वापस ले लिया गया है।
साथ ही जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित राज्य बन गया है। इसके अलावा लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर एक अन्य केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: BJP MLA के बिगड़े बोल – अब गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे कार्यकर्ता
यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला बोले – हम नजरबंद हैं, शाह ने कहा, ‘गन कनपटी पर रखकर…’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)