अब पासवर्ड से नहीं ऐसे.. खुलेगा फेसबुक एकाउंट!
अब आपको अपने फेसबुक एकाउंट को खोलने के लिए पासवर्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि आपके फेस को देखकर एकाउंट खुलेगा। फेसबुक आपको अपना अकाउंट एक्सेस करने के लिए एक नया तरीका मुहैया कराने जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही आपको अपने फेसबुक एकाउंट में ये परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं।
also read : … देश का पहला शहर है, जहां डंपिंग यार्ड नहीं है
फेशियल रेकग्निशन फीचर केवल उन डिवाइसेज में उपलब्ध होगा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट खोलने के लिए फेस रेकग्निशन टेक्नोलॉजी लाने की योजना बना रही है। फेसबुक के मुताबिक, यह फेशियल रेकग्निशन फीचर केवल उन डिवाइसेज में उपलब्ध होगा, जिनका इस्तेमाल पहले लॉग-इन के लिए किया जा चुका है।मौजूदा समय में चुनिंदा यूजर्स ने इस फीचर को टेस्ट किया है। अगर यह फीचर भरोसेमंद साबित होता है तो इसे सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फेसबुक को यह सुनिश्चित करना है कि अकाउंट अनलॉक करने वाला फेशियल स्कैनिंग फीचर पूरी तरह से विश्वसनीय है।
also read : दलित छात्र पर गांधीनगर के पास चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
फेशियल रेकग्निशन टेक्नोलॉजी नई नहीं है
अन्यथा लोग किसी यूजर का केवल फोटो इस्तेमाल करते हुए उसके अकाउंट तक पहुंच बना लेंगे। इस फीचर के तहत यूजर्स को अपने फेस के सामने फोन को होल्ड करना होगा। इसके बाद फेसबुक ऐप आपके फेस को स्कैन करेगा और इसके बाद प्रोफाइल पर अपलोड की गई इमेज और वीडियो से इसकी तुलना करेगा। अगर दोनों फोटो मैच करेंगे तो फेसबुक आपका अकाउंट ओपन कर देगा। फेसबुक के लिए फेशियल रेकग्निशन टेक्नोलॉजी नई नहीं है।
also read : यूपी में निवेश की काफी संभावनाएं हैं : सीएम योगी
यह फ्रेंड के प्रोफाइल से चेहरों को डिटेक्ट करता है
सोशल मीडिया साइट फोटो में टैगिंग के लिए कई सालों से इसका इस्तेमाल कर रहा है। जब कोई व्यक्ति सोशल नेटवर्किंग साइट पर फोटो अपलोड करता है तो फेसबुक ऑटोमैटिक तरीके से उन्हें स्कैन करता है और यह फ्रेंड के प्रोफाइल से चेहरों को डिटेक्ट करता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)