अब ऑनलाइन मिल सकेगी आपको अपने मरीजों की जानकारी
कोरोना से मचे हहाकर की वजह से सबसे ज्यादा मरीजों के परिजन परेशान है. कोविड मरीजों के भर्ती होने के बाद सबसे ज्यादा परेशान उनके परिजन होते है. अपने मरीजों की जानकारी के आभाव में परिजन दर-दर ठोखर खा रहे है. लेकिन अब परिजनों को परेशान न होना पड़े इसके लिए BHU के DRDO हॉस्पिटल में नया तरीका अपनाया है.
यह भी पढ़ें : भिखारी के कमरे से मिले नोटों से भरे 2 संदूक, रकम देख फटी रह गई लोगों की आंखें
रोज़ मिलेगी मरीज की जानकारी
BHU में DRDO द्वारा बनाए गए राजन मिश्र कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की जानकारी अब परिजनों को ऑनलाइन मिल सकेगी. मरीजों के भर्ती होते ही परिजनों के पास एक लिंक जाएगी. उसे क्लिक करते ही रोजाना मरीजों के परिजनों को उनकी जानकारी मिलती रहेगी. यहाँ पे भर्ती मरीजों के बारे में फिलहाल सिर्फ एकबार दिन में मिल सकती है जानकारी.
यह भी पढ़ें : तो इस ज़हरीली छिपकली के नाम पर पड़ा चक्रवात तौकते
बुजुर्ग मरीजों की होगी काउंसलिंग
अस्पताल में हर मंगलवार बुजुर्ग मरीजों की काउंसलिंग की जाएगी. अस्पताल अब मनोचिकित्सक की मदद लेगा. जानकारी के अनुसार मरीजों का हाल-चाल सेना के डॉक्टर भी परिजनों से साझा कर सकेंगे. यानी सीधे तौर पर तीमारदार डॉक्टरों से मरीजों का हाल जान सकेंगे.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]