अब फोन देगा Emergency Alert! जानें सरकार का क्या है प्लान…
मोबाइल फोन में आ रहे अचानक इमर्जेंसी अलर्ट मिलना हर किसी को हैरान कर रहा है। यह अलर्ट सिर्फ एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को दिया जा रहा है, जबकि आईफोन यूजर्स को यह सुविधा नहीं दी जा रही है। लेकिन अब बडा सवाल यह है कि, ये इमर्जेंसी अलर्ट है क्या और सरकार की इमर्जेंसी अलर्ट देने के पीछे का क्या प्लान ? आइए जानते है ?
क्या है Emergency Alert
आपको बता दें कि, यह मैसेज नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी NDMA की तरफ से आपातकालीन अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग की जा रही है। यही कारण है कि, सरकार की तरफ से रैंडम स्मार्टफोन पर अलर्ट भेजा जा रहा है। यह प्रक्रिया एक माह में तीसरी बार हुई है, इसी तरह का अलर्ट अगस्त और जुलाई में भेजा गया था। यह भारत सरकार के डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की सेल ब्रॉडकॉस्टिंग सिस्टम की तरफ से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज था। फिलहाल इस मैसैज को नजरअंदाज कर सकते हैं। इसे पूरे देश में भेजा गया था।
क्यों भेजा जा रहा है Emergency Alert
अब सवाल यह है कि, सरकार इस सुविधा की शुरूआत करना क्यों चाहती है ? तो आपको बता दें कि, मौजूदा सरकार देश के सभी नागरिकों को आपातकाल को लेकर पहले से सचेत करने के लिए इस सुविधा की शुरूआत करना चाह रही है, ऐसे में फोन ही एक ऐसा जरिया है मिनटों में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को अलर्ट भेजा जा सकता है। जिससे की आपातकाल से पहले मिले अलर्ट से लोग आपदा से पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएंगे । भारत में भूकंप, सुनामी, बाढ़, भूस्खलन, बारिश जैसी घटनाएं होती है। इससे बचने के लिए सरकार की तरफ से इमर्जेंसी अलर्ट दिया जा रहा है।
also read : टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी समेत 14 सितारों को ED ने भेजा समन, जानिए क्या मामला …
विदेशों में पहले से मौजूद है ये फीचर
आपात स्थित में मोबाइल अलर्ट की सुविधा बहुत पहले से ही कई देशों में दी जा रही है। लेकिन यह सुविधा भारत के यूजर्स तक नहीं पहुंची है, लेकिन अब सरकार इस सुविधा को लाने की तैयारी कर रही है, इसके लिए जरूरी है की सभी मोबाइल कंपनियां इस फीचर को देना अनिवार्य कर दिया है।
ऐसे करेगा काम
सरकार की तैयारी है कि आपातकालीन हालात में मोबाइल यूजर को तेज अलार्म के साथ मैसेज भेजा जाए। यह अलार्म तक तक बंद नहीं होगा, जब तक आप इमर्जेंसी मैसेज को पढ़ नहीं लेते हैं। दरअसल सरकार तय करना चाहती है कि उस मैसेज को हर तक पहुंचाया जाए। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। इससे एक वक्त में देश के हर नागरिक तक अलर्ट पहुंचाया जा सकेगा।