अब हिन्दी में भी प्रकाशित होगी अंग्रेजी पत्रिका “The Caravan”
The Caravan: राजनीति और भारतीय संस्कृति के विशेष मुद्दों पर ”दिल्ली प्रेस” से प्रकाशित होने वाले जानी – मानी अंग्रेजी पत्रिका ”द कारवां” पाठकों की हमेशा ही पहली पसंद रही है. ऐसे में इस पत्रिका को ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक पहुंचाने के लिए अब इसके हिंदी संस्करण की भी शुरूआत की गयी है. दिल्ली स्थित ”इंडिया इंटरनेशनल सेंटर” में तीन अप्रैल की शाम को आयोजित एक समारोह के दौरान पत्रिका के हिंदी संस्करण को लॉन्च किया गया है.
पैनल डिस्कशन पर व्यक्त किए विचार
इस अवसर पर ”दी स्टेट ऑफ हिंदी जर्नलिस्म इन इंडिया” के विषय पर एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया था. इस पैनल डिस्कशन में “दिल्ली प्रेस” के एडिटर-इन-चीफ परेश नाथ “द वायर” की एडिटर सीमा चिश्ती “हिन्दुस्तान” की पूर्व चीफ एडिटर मृणाल पांडे “द कारवां” के स्टाफ राइटर “सागर” और “द कारवां” के एग्जिक्यूटिव एडिटर हरतोष सिंह बल ने इस पैनल डिस्कशन में अपने विचार व्यक्त किए.
Also Read: Journlist News: केंद्र की नोटिस के बाद बंद हुआ ”बोलता हिन्दुस्तान”
हिंदी पसंद लोगों के लिए शुरू हुआ पत्रिका का हिंदी प्रकाशन
इस कार्यक्रम में आयोजित पैनल डिस्कशन कार्यक्रम में जारी तमाम लोगों के सवाल जवाब का दौर चला. इसके बाद बताया गया कि, अभी तक यह मैगजीन सिर्फ अंग्रेजी में प्रकाशित की जाती थी, लेकिन अब इस पॉपुलर मैगजीन को हिन्दी भाषी और हिंदी पढना पसंद करने वालों के लिए हिंदी में भी प्रकाशन किए जाने की शुरूआत की जा रही है.