सपा और बसपा का डेलीगेशन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। इसके बाद सियासी घमासान मच गया है। अब सपा और बसपा का डेलीगशन (delegation) राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा । 11 लोगों का डेलीगशन राज्यपाल से मिलने पहुँचा है। यहां राज्यपाल रामनाईक को ज्ञापन सौपा जाएगा।
इस डेलीगेशन में एमएलसी सुनील सिंह यादव पूर्व मंत्री अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी राज्यपाल से मिलने पहुँचे है। साथ ही अहमद हसन और लालजी वर्मा की अगुवाई मे डेलीगेशन मिलने पहुंचा।
Also Read : ADM ने अखिलेश यादव को दिया धक्का, अखिलेश ने कहा हाथ नही लगाना
बता दें कि मंगलवार को सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस ने प्रयागराज जाने से रोक दिया था। इस पर अच्छा सड़क से लेकर सदन तक बवाल मच गया था। कई यूपी के कई जगह सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
प्रयागराज और वाराणसी में बवाल
अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने पर आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठी भांजी जिसमें प्रयागराज में सांसद धर्मेंद्र यादव का सर फूट गया तो कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। जबकि वाराणसी में समेत यूपी में कई जगह प्रदर्शन हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)