अब देश कभी कांग्रेस की तरफ देखेगा भी नहीः मोदी
जम्मू- कश्मीर: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण के लिए महज छह दिन का समय बचा है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री उधमपुर पहुंचे. इस दौरान वहां आयोजित जनसभा को सम्बोद्धित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी बहुत आगे की सोचता है. अभी तक जो हुआ वह तो केवल एक ट्रेलर है, पूरी पिक्चर तो भी बाकी है. वह समय दूर नहीं जब जम्मू- कश्मीर में विधानसभा का चुनाव होना है. उन्होंने कहा कि जम्मू- कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा.
बिना डर के हो रहा लोकसभा चुनाव-
हो रहे हैं. इस बार के चुनाव में आतंकवाद, अलगाववाद, पथराव, हड़ताल और सीमा पर आतंक के डर से नहीं हो रहा है. पीएम ने कहा कि पहले यहां वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा के लिए चिंता रहती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. देश में सुरक्षा की स्थिति पूरी तरह से बदल गयी है. कश्मीर में विकास हो रहा है और जनता का सरकार पर भरोसा है.
कांग्रेस को दी चुनौती…
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद है कि यहां से धारा 370 की दीवार गिर गयी है. जनता ने उस दीवार के मलबे को गाड़ दिया है. पीएम ने कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह देश में वापस धारा 370 को वापस लेकर दिखाए. अब देश कभी कांग्रेस की तरफ देखेगा भी नहीं.
जम्मू में कांग्रेस की नहीं चलेगी…
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देखिये यहां कांग्रेस की नहीं चलेगी. जम्मू- कश्मीर के लोग उन्हें पहचान गए है.कांग्रेस कहती है कि धारा 370 हटने से क्या हुआ. मैं कहता हूं 370 हटने से किसको फायदा हुआ यह यहां की बहन- बेटियों से पता करिये. अब संविधान के अनुसार यहां के लोगों को अधिकार मिलने लगे हैं. पहले यहां पत्थबाजी होती थी लेकिन अब यहां लोग चैन से सोते हैं.