अब शुरू कीजिए पढ़ना… भारत में बंद हो रहा WikiPedia का ज्ञान ….
सरकार को भी अवगत कराएंगे...
अवमानना मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने एक सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि इसे हम भारत में बंद करने को लेकर सरकार को भी अवगत कराएंगे. कोर्ट का यह फैसला समाचार न्यूज एजेंसी ANI के एक मामले में आया है जिसमें कोर्ट के आदेश के बावजूद विकिपीडिया ने उसपर अभी तक अमल नहीं किया है. इसको लेकर ANI ने विकिपीडिया पर मानहानि का मुकदमा किया है.
जानें क्या है मामला…
बता दें कि ANI के पेज को एडिट कर कुछ लोगों ने उसे विकिपीडिया पर डाल दिया था और उसके बाद अप्पतिजनक जानकारी साक्षा की . इसमें लिखा गया था कि मौजूदा सरकार में ANI का प्रयोग प्रोपोगंडा फैलाने के टूल के रूप में प्रयोग होता है. इसको लेकर ANI ने शिकायत दर्ज करवाई थी. कोर्ट ने विकिपीडिया को आदेश दिया था कि उन 3 लोगों की जानकारी वो उपलब्ध कराए, जिन्होंने पेज एडिट किया था, लेकिन विकिपीडिया ने आदेश का पालन नहीं किया. इसपर ANI दोबारा हाई कोर्ट पहुंची और कहा कि कोर्ट के आदेश की अवमानना हुई है.
क्या है Wikipedia …
अब आपके मन में सवाल है कि Wikipedia क्या है तो बता दें कि यह एक ओपन वेबसाइट है. यहां पर देश-दुनिया की हर तरह की जानकारी मिलती है. अगर आपको कुछ भी ऑनलाइन पर सर्च करना है, तो आप विकिपीडिया का सहारा ले सकते हैं. यह विकि और इनसाइक्लोपीडियो दो शब्दों से मिलकर बना है. यह एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जिस पर दुनियाभर में कोई भी एडिट करके जानकारी दे सकता है.
ALSO READ: कौन बनेगा करोड़पति : मनु भाकर मनाएंगी ‘जीत का जश्न ‘, करेंगी मां के समर्थन का धन्यवाद
बैन होने पर क्या होगा असर ?…
वहीं, अब सवाल यह उठता है कि भारत में इसके बैन होने पर क्या असर पड़ेगा तो बता दें कि यह अपने देश की ज्यादातर भाषाओं में उपलब्ध है और इसका प्रयोग भी भारत में सबसे ज्यादा होता है. इसका खास वर्जन हिंदी और अंग्रेजी है. अगर Wikipedia को भारत में बैन किया जाता है, तो यह सर्चिंग के प्राइमरी सोर्स को बंद करने जैसा होगा. विकिपीडिया के मामले में एक अच्छी चीज है, कि इस प्लेटफॉर्म पर हर एक सर्च की डिटेल जानकारी मौजूद है. गूगल पर कुछ भी सर्च करने पर आपको कई वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी जुटानी होती है, जबकि Wikipedia आपको एक जगह पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराती है.
ALSO READ: वाराणसी में आमरण अनशन पर बैठे टोटो चालक, ई – रिक्शा का संचालन ठप
विकिपीडियो का ऑप्शन क्या…
बता दें कि अब आधुनिकता के दौर में भारत में कई प्लेटफार्म आ गए हैं जिसमें सभी की जानकारी एक जगह मिल सकती है जैसे- AI, GEMINI, चैटजीटीपी शामिल है. कहा जाता है कि इसकी मदद से सभी जानकारी एक जगह मिल सकती है लेकिन एआई टूल की विश्वसनीयता को लेकर भ्रम की स्थिति है, जबकि विकिपीडिया काफी हद तक भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है.