अब गांव, किसानों के परिवार से निकलकर आते है खिलाड़ी – नड्डा

बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय आयोजन का किया शुभारंभ

0

Basti: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को कहा कि भारत में साढ़े 13 करोड़ परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. भारत को इंडिया के दायरे से निकालकर भारत के दायरे में लाकर पहुंचा दिया गया है. जब इंडिया की बात होती थी तो खिलाड़ी मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों से आते थे. अब खिलाड़ी सिर्फ बड़े शहरों से नहीं आते अब गांव, किसानों के परिवार से निकलकर खिलाड़ी आते हैं. जेपी नड्डा यूपी के जनपद बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ सीएम योगी संग करने के बाद बोल रहे थे.

प्रत्येक जिले में खेल का मैदान- सीएम योगी

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. सभी वर्ग को शासन की योजनाओं का भागीदार बनाया जा रहा है. देश के अंदर सामर्थ्य प्रदान किया जा रहा है. पांच सौ खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी, नायब तहसीलदार जैसे पदों पर नौकरी दी गई है. खेल कोटे से पांच सौ पद के लिए जल्द आवेदन मांगे जाएंगे. जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेगा उसे सरकारी नौकरी संग उसके आजीवन भरण पोषण की व्यवस्था की जाएगी. आगे उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक जिले में एक खेल सेंटर बनाने का काम चल रहा है.

गठबंधन की बैठक में पीएम चेहरे पर कोई फैसला नहीं

इनकी रही खास उपस्थिति

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रभारी मंत्री राकेश सचान, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के गिरीश चंद्र यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय आदि मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More