अब दूध-दही के साथ आटा – गुड़ की भी बिक्री करेगी मदर डेयरी, जाने क्यों लिया ये फैसला ?

0

मदर डेयरी अब आर्गेनिक प्रोडक्ट्स की श्रेणी में कदम रखने जा रही है, जिसमें आटा और गुड़ जैसे उत्पाद शामिल होंगे. कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की कि, उसने दिल्ली-एनसीआर में भारत ऑर्गेनिक्स ब्रांड के तहत एनसीओएल के ऑर्गेनिक उत्पादों की बिक्री के लिए नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के साथ एक समझौता किया है. इस साझेदारी के तहत मदर डेयरी फिलहाल सिर्फ ऑर्गेनिक गुड़ और आटा बेचने की शुरुआत करेगी और इसकी शुरुआत दिल्ली-एनसीआर के बाजारों से की जाएगी.

”मदर डेयरी का उद्देश्य भारत को स्वस्थ बनाना” – मनीष बंदलिश

इस समझौते के तहत मदर डेयरी अपने वितरण नेटवर्क के माध्यम से भारत ऑर्गेनिक्स ब्रांड के उत्पादों की सप्लाई करेगी. फिलहाल भारत ऑर्गेनिक्स आटा और गुड़ की बिक्री शुरू की गई है. मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि, इस साझेदारी से मदर डेयरी का उद्देश्य भारत को स्वस्थ बनाना है. उन्होंने यह भी कहा कि एनसीओएल की ऑर्गेनिक फॉर्मिंग और हमारे नेटवर्क के माध्यम से हम सस्ते और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को लोगों तक पहुंचाएंगे.

एनसीओएल प्रमुख ने भी इस साझेदारी के बाद कहा कि, आटा और गुड़ की बिक्री तो बस शुरुआत है. उनका लक्ष्य अधिक से अधिक ऑर्गेनिक उत्पादों को लोगों तक किफायती दामों में पहुंचाना है. वे यह भी चाहते हैं कि, रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले उत्पादों की बिक्री बढ़े, जिससे ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को फायदा हो सके. भारत ऑर्गेनिक्स गुड़ और आटा को दिल्ली-एनसीआर के 300 स्टोर्स, 10,000 दुकानों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर बेचा जाएगा.

Also Read: आरबीआई की तरफ से अरबपति को बड़ी राहत, कंपनी पर से बैन हटाया

मदर डेयरी की कब हुई थी स्थापना ?

इसके साथ ही आपको बता दें कि, मदर डेयरी की शुरुआत 1947 में हुई थी. पहले कंपनी सिर्फ दूध बेचती थी, लेकिन अब यह क्रीम, घी और पनीर का भी उत्पादन करती है. इसके अलावा, मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत फल और सब्जियां भी बेचती है. वहीं, एनसीओएल एक बहुराज्यीय सहकारी समिति है, जिसे एनडीडीबी, नैफेड, एनसीडीसी, जीसीएमएमएफ लिमिटेड और एनसीसीएफ का समर्थन प्राप्त है. इस साझेदारी से मदर डेयरी और एनसीओएल दोनों को अपने ग्राहकों तक और अधिक विविधतापूर्ण उत्पाद पहुंचाने का अवसर मिलेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More