अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तैयारी में महिंद्रा, कंपनी ने पेश की दो SUV और एक हाइपर कार

0

देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा की ओर से बहुत जल्द कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शोकेस किया है। इस खबर में आपको यह पता चलेगा कि कंपनी की ओर से किन तीन इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लाया गया, साथ ही जानेंगे इनकी खूबियों के बारे में –

SUV बनाने वाली स्वदेशी महिंद्रा कंपनी की तरफ से दो नई इलेक्ट्रिक SUV और एक हाइपर कार को पेश किया गया है। महिंद्रा ने एक्सयूवी.ई9 और बीई.05 को भारत के लिए पेश किया है इसके आलावा महिंद्रा के स्वामित्व वाली इटालियन लग्जरी कार कंपनी पिनिनफेरिना की ओर से बटिस्टा हाइपर कार को पेश किया गया।

एक्सयूवी.ई9- महिंद्रा की तरफ से पेश की गई एक्सयूवी.ई9 इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसका डिजाइन कूपे की तरह रखा गया है और यह पूर्णतः इलेक्ट्रिक एसयूवी है। अभी कंपनी के मौजूदा विभाग में ऐसी कोई भी एसयूवी नहीं जिसका डिजाइन इसकी तरह हो लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे एसयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन बताया जा रहा है। सामने से एसयूवी पर महिंद्रा का नया ट्विन पीक लोगो दिया गया है। इसके साथ ही एलईडी डीआरएल और हेडलाइट्स दी गई हैं और इसमें ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग का भी उपयोग किया गया है।

एसयूवी बीई.05- कंपनी की तरफ से पेश हुई दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई.05 है। कंपनी इसे रैली एसयूवी के तौर पर पेश कर रही है। ये कार ऑल टैरेन टायर्स से युक्त होगी जिसके वजह से यह एसयूवी किसी भी तरह के सड़क पर चलने में सक्षम है। इसके बंपर में राउंड एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं और उसके ऊपर पतली एलईडी डीआरएल दी गई हैं। आगे से इस गाड़ी का लुक काफी अग्रेसिव लग रहा है। और इसमें नीचे स्किड प्लेट भी दी गई हैं। एक्सयूवी.ई9 की तरह इसमें भी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग का उपयोग किया गया है। रूफ पर कैरियर लगाया गया है जिसमें अतिरिक्त टायर के साथ सामान रखा जा सकता है और ज्यादा रोशनी के लिए कैरियर पर भी एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं।

महिंद्रा की स्वामित्व वाली कंपनी पिनिनफेरिनाकी तरफ से भारत में पेश की गई बटिस्टा हाइपर कार, यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड को हासिल करने में सिर्फ 1.86 सेकेंड का समय लगता है। ऐसे ही इसको जीरो से 200 किलोमीटर और 300 तक जाने में 4.75 और 12 सेकेंड का समय लगता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रतिघंट तक है। आईसीई वाली कई बेहतरीन स्पोर्ट्स कार भी पांच सेकेंड तक जीरो से 100 किलोमीटर तक जा पाती हैं। महिंद्रा की बटिस्टा इलेक्ट्रिक हाइपर कार की यह खूबी ही इसे दुनिया की सबसे तेज लीगल स्ट्रीट कार बनाती है। इसके पहले यह रिकॉर्ड रिमैक नेवेरा के नाम था जो 1.95 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।

कार में 120 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है जिको पूरी तरह चार्ज करने के बाद 476 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है। कंपनी ने इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है जिससे कार को 1900 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। कार को हल्का रखने के लिए कॉर्बन फाइबर का उपयोग किया गया है। कंपनी इसकी सिर्फ 150 यूनिट ही बनाएगी। इसकी कीमत भी करीब 19.45 करोड़ रुपये है।

Also Read: जापान को पछाड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना भारत, नंबर वन पर है ये देश

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More