अब मक्‍का- मदीना में खुलेंगी शराब की दुकानें

टूरिज्‍म और बिजनेस को बढ़ावा

0

नई दिल्ली: इस्लाम में एल्कोहल( ALCOHOL ) को प्रतिबंधित माना जाता है लेकिन इस समय सऊदी ( SAUDI ARABIA)  से बड़ी खबर सामने आई है कि इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का और मदीना ( MAKKA -MADEENA) में अब शराब की दुकान खुलेंगी. आपको बता दें कि सऊदी सरकार ने शराब की दुकान खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन यह स्टोर गैर मुस्लिम राजनयिकों के लिए होगा. इसे सऊदी के लोग नहीं खरीद सकेंगें.

खरीद से पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन

सऊदी में शराब लेने के लिए पहले ग्राहक को मोबाइल स्‍टोर से रजिस्‍टर करना होगा. इसके बाद उन्हें क्लियरेंस कोड प्राप्त होगा. इतना ही नहीं ग्राहक के लिए महीने का कोटा भी होगा. यह कहा जाता है कि सऊदी अरब में कट्टर इस्‍लामिक कानून लागू हैं. यहाँ शराब पीना हराम माना जाता है जिसकी वजह से यहाँ इसकी बिक्री बैन है.

फैसले को माना जा रहा मील का पत्थर

सऊदी प्रिंस मोहम्‍मद बिन के इस फैसले को मील का पत्थर माना जा रहा है. राजनितिक विश्लेषक अरविन्द राजतिलक का कहना है कि सऊदी अरब के प्रिंस ने टूरिज्‍म और बिजनेस को बढ़ाने के लिए शराब की बिक्री को मंजूरी दी है. दरअसल, साल 2030 तक सऊदी अरब अपनी अर्थव्‍यवस्‍था की तेल पर से निर्भरता को कम करना चाहता है. इसीलिए यह कदम उठाने की बात कही जा रही है.

सऊदी में शराब पीने की सजा-

सऊदी अरब में शराब पीने की बहुत कड़ी सजा है. इस जुर्म में सैकड़ों कोड़े, सजा और जुर्माना भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक अब कोड़े मरने की सजा को कम कर दिया गया है उसके बदले जेल की सजा दी जा रही है. इतना ही नहीं इससे पहले सऊदी अरब ने कट्टर नियमों में बदलाव किया और महिलाओं को बुर्का पहनने पर भी राहत दी.

टूरिज्‍म और बिजनेस को क्यों बढ़ावा दे रहा सऊदी-

सऊदी अरब 2030 को ध्यान में रखते हुए टूरिज्‍म और बिजनेस को बढ़ावा दे रहा है क्यूंकि दुनिया के ज्यादातर देशों में तेल के खपत को कम करने और प्रदूषण को रोकने के लिए तेल वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक और सोलर वाहनों को बढ़ावा दे रहा है. जबकि सऊदी में केवल तेेल ही अर्थव्यवस्‍था का मुख्य स्रोत है.

Republic Day Parade: बिना टीवी और नेट कनेक्शन के देखें गणतंत्र दिवस परेड

प्रिंस के फैसले से पाक पर बढ़ा दबाव

सऊदी प्रिंस मोहम्‍मद बिन के फैसले के बाद पाकिस्तान सरकार पर शराब बिक्री को लेकर अब बढ़ाव बढ़ने लगा है कि वह शराब को मंजूरी दे. इतना ही नहीं अभी तक सऊदी की राह पर चलते हुए पाकिस्तान ने शराब बिक्री पर रोक लगा रखी थी लेकिन शराब आसानी से हर शहर में उपलब्ध हो जाती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More