अब इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा भारत – पाक मुकाबला ! जानें कैसे हुआ ये संभव…
5 अक्टूबर से हुए आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 के आगाज के साथ ही 14 अक्टूबर को होने वाले भारत – पाक मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुजराज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खास इंतजाम किये गए है, यहां बैठकर दर्शक न सिर्फ मैच विशाल स्क्रीन पर इस मुकाबले का सजीव प्रसारण देख पाएंगे बल्कि लजीज-स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त भी उठा पाएंगे।
इकाना प्रबंधन अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस मैच के विशेष आयोजन के लिए इकाना स्टेडियम में 40 गुणा 60 फीट की विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, वही यदि दर्शक खिलाड़ियों से चौके-छक्के की मांग करते दिखाई देंगे तो उन्हें प्ले कार्ड सौंपा जाएगा। इसके साथ ही चेहरे पर तिरंगा बनाने के लिए कलाकार भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही दर्शकों को जर्सी मिलेगी, हालांकि इस मैच का सजीव प्रसारण देखने के लिए आने वालों को टिकट लेना होगा । इसके लिए आपको 899 से 1299 रुपये देने होंगे। इंडोर स्टेडियम में 2300 सीटें हैं। यहां तीन स्क्रीन पर मैच दिखाए जाएंगे। भारत के अन्य मैच भी यहां दिखाए जाएंगे।
मोबाईल नेटवर्क के लिए लगेगा टावर
क्रिकेट विश्व कप के पांच मुकाबले का इकाना स्टेडियम में विशेष प्रसारण कराया जाना है, इसको लेकर राजधानी में तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने स्टेडियम प्रशासन व अन्य लोगों के साथ बैठक की है। इस बैठक के दौरान बताया गया है कि, ‘यहां 12, 16, 21 व 29 अक्तूबर और तीन नवंबर को मैच होने हैं।मैच के दौरान भीड़ ज्यादा होने से मोबाइल फोन के नेटवर्क में समस्या आ जाती है। इस पर उन्होंने सभी सर्विस प्रोवाइडरों के साथ बैठक कर स्टेडियम में नेटवर्क बूस्टर या टेंपरेरी टावर लगवाने के निर्देश दिए।’
ALSO READ : 20 मिनट में 5000 रॉकेटों से हमास ने इजराइल पर बोला हमला, हुआ युद्ध का ऐलान..
डीएम ने दिए ये निर्देश
स्टेडियम का डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने के लिए डीएम ने कहा, किसी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और नगर मजिस्ट्रेट को इकाना प्रबंधन के साथ संयुक्त रूप से डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान और लोक निर्माण विभाग को पूरे स्टेडियम व आस – पास के क्षेत्र की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट करा कर सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए। बैठक में स्टेडियम की चेकिंग, सफाई, आसपास की झाड़ियों की कटाई, परिसर में पेस्ट कंट्रोल, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था व क्रिकेट टीमों के आवागमन को व्यवस्थित करने समेत अन्य कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है।