अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं – बृजभूषण सिंह

0

यूपी : प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शामिल कैसरगंज के भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं. ना तो मैं बूढा हुआ हूं और ना रिटायर हुआ हूं. उन्होंने कहा कि अब मई आपको वचन देता हूँ कि जितना मैं आपके बीच में रहता था अब उससे ज्यादा आपके बीच में रहूँगा.

बृजभूषण नहीं उनके बेटे को टिकट…

बता दें कि इस बार BJP ने ब्रजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को मौका दिया है. हालाँकि अपने बेटे के लिए बृजभूषण ने चुनाव-प्रचार की कमान खुद संभाल रखी है. इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिन कर्नलगंज में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि मैं अभी रिटायर नहीं होने वाला. दोगुनी ताकत के साथ आपके लिए काम करूंगा. क्योंकि, अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं.

मैं कमजोर का साथी

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कमजोर का साथी हूँ इसलिए लोग मेरा विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि- नरसिंह यादव 5 साल पहले जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था, वह जीत करके आया तो इन लोगों ने कहा हमारा ट्रायल कराइए, ट्रायल करने की परंपरा नहीं थी, हमने कहा ट्रायल नहीं करेंगे, वहीं से मेरा विरोध शुरू हुआ. क्योंकि, नरसिंह बनारस का रहने वाला है और गरीब परिवार का था. उसका हक ये लोग मारना चाहते थे.

मैंने कमजोर प्रांत के खिलाड़ियों को संरक्षण प्रदान

इतना ही नहीं जनसभा में पहलवानों के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि जब मैंने मिजोरम, नागालैंड, बिहार, बंगाल के रेसलर्स के हित में काम करना शुरू किया तो कुछ लोगों की नजरों में चढ़ गया. क्योंकि मैंने हमेशा कमजोर प्रांत के खिलाड़ियों को संरक्षण प्रदान प्रदान किया. तब से यह लोग मेरे विरोधी हो गए.

जौनपुर के पत्रकार हत्याकांड का साजिशकर्ता ट्रेन से कूदकर फरार

कैसरगंज सीट का समीकरण…

बता दें कि कैसरगंज सीट ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. इस लोकसभा सीट में 20 फीसद ब्राह्मण, 18 फीसद दलित जबकि 10 फीसद राजपूतों की जनसँख्या है. तो वहीं 12 फीसदी यादव, नौ फीसदी निषाद और करीब सात फीसदी कुर्मी मतदाता हैं. वहीँ, इस सीट में मुस्लिमों की संख्या भी 18 फीसद है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More