अब दो घंटे में वाराणसी से पहुंचेंगे हैदराबाद, उड़ेगा आकासा का विमान
पीएम मोदी की पहल के बाद से ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को विश्व स्तरीय बनाने की कवायद जारी है. वाराणसी शहर और देश के अन्य बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी को लेकर काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में वाराणसी से हैदराबाद के बीच विमान चलाया जाएगा. इसके अलावा जिन शहरों के बीच पर्यटकों का आवगमन अधिक होता है, वहां नई फ्लाइट सेवा भी शुरू हो रही है.
Also Read : बनारस में गर्मी और उमस बरकरार, 25 जून से है बारिश की उम्मीद
11 जुलाई 2024 से शुरु हो जाएगी हवाई सेवा
आकासा एयरलाइंस के यूपी हेड राहुल सिंह के मुताबिक 11 जुलाई 2024 से वाराणसी एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए आकासा एयरलाइंस विमान सेवा शुरू करने जा रहा है. माना जा रहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह में इसका शेड्यूल भी फाइनल हो जाएगा. इसके लिए आकासा एयरलाइंस ने हवाई रुट का सर्वे भी पूरा कर लिया है.
सुबह 10 बजे यही वाराणसी से हैदराबाद के लिए उड़ेगा विमान
आकासा कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइंस का यह विमान सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा. जिसके बाद सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर यह फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी. वापस से सुबह 10 बजे यही फ्लाइट वाराणसी से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी और 2 घंटे यानी 12 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर विमान लैंड होगी. इसके पहले आकासा एयरलाइंस ने बेंगलुरु और मुम्बई के लिए भी हवाई सेवाएं शुरु की थी. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ समेत मुख्य मंदिरों में दर्शन के लिये बड़ी संख्या में दक्षिण भारत खासकर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के श्रद्धालुओं का काशी आना होता है. इनकी संख्या में हर वर्ष बढ़ोतरी हो रही है. वहां के श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस विमान की सेवा को शुरू किया जा रहा है.
हिंदी और अग्रेजी के बाद अकासा ने शुरू की संस्कृत में उद्घोषणा
अकासा एयरलाइन ने हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत भाषा में उद्घोषणा शुरू कर दिया है. बता दें कि यह पहला मौका है जब देश में पहली बार किसी विमानन कंपनी ने संस्कृत भाषा में उद्घोषणा की है. अभी तक सभी विमानन कंपनी हिंदी, अंग्रेजी और प्रदेश के स्थानीय भाषा में ही उद्घोषणा करती है. एक वर्ष पहले एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों को संस्कृत में उद्घोषणा की जा रही थी. हालांकि इसे बाद में बंद कर दिया गया था. अकासा एयर के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह के मुताबिक यात्रियों के लिए हिंदी भाषा के साथ विमान के उड़ान और लैंडिग के समय संस्कृत भाषा में अब उद्घोषणा की शुरुआत की है.