देशी गर्ल विदेशी बाबू के संग यहां करेंगी शाही अंदाज में शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई के बाद से सबकी नजर उनकी शादी पर टिकी थी। इस शादी(wedding) को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। किसी का कहना था कि शादी(wedding) अमेरिका में होगी तो कोई इटली का नाम ले रहा था। लेकिन अब आखिरकार इस खास शादी की सारी डिटेल सामने आ गई है।
30 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक चलेंगे
एक समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट की मानें तो दोनों भारतीय रीति-रिवाज से शादी करने जा रहे हैं। शादी के कार्यक्रम 30 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक चलेंगे।
यह शादी शाही अंदाज में राजस्थान के जोधपुर में होने वाली है। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इनमें शामिल होने के लिए निक भी भारत आ चुके हैं।
ग्रैंड बनाने के लिए हर चीज पर खुद नजर रख रहे हैं
कमाल की बात ये है कि सभी तैयारियां निक और प्रियंका की देख-रेख में हो रही हैं। अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ने की कोशिश कर रहे निक-प्रियंका शादी के प्रोग्राम को ग्रैंड बनाने के लिए हर चीज पर खुद नजर रख रहे हैं।
बता दें कि प्रियंका और निक ने 18 अगस्त को मुंबई में सगाई की थी। इस सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
क्योंकि पूजा पाठ करने के लिए एथनिक लुक में नजर आए निक बेहद क्यूट लग रहे थे। अब शादी की तारीख और डिटेल सामने आ गई हैं तो सभी को इंतजार है कि आखिर निक घोड़ी पर सवार होकर प्रिंयका को लेने आएंगे या निक ने इसके लिए कोई खास प्लानिंग की हुई है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)