अब WhatsApp पर भी ChatGPT ! अब बिना ऐप के मिनटों में होगा काम …

0

OpenAI ने अब चैटजीपीटी के यूजर्स के लिए एक नया ऐलान किया है. इसके चलते अब यूजर्स केवल एक फोन कॉल या मैसेज के जरिए चैटजीपीटी का लाभ उठा सकेंगे. पहले, चैटजीपीटी का यूज करने के लिए यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता होती थी या वेब वर्जन का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन अब, OpenAI ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसमें यूजर्स को केवल एक नंबर डायल करके या एक संदेश भेजकर चैटजीपीटी की सुविधाओं का उपयोग करने का मौका मिलेगा.

हालांकि, इस सुविधा का लाभ अभी अमेरिका और कनाडा के यूजर्स ही उठा पाएंगे. वहीं OpenAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस फीचर के बारे में जानकारी दी. कहा कि, इसके लिए सिर्फ एक नंबर डायल करना होगा या नंबर पर वॉट्सऐप करना होगा. अमेरिका में यूजर्स को चैटजीपीटी का मुफ्त एक्सेस कॉल के माध्यम से मिलेगा, हालांकि यह मुफ्त सेवा केवल 15 मिनट के लिए ही दी जाएगी.

इन देशों के यूजर्स को ही मिलेगी यह सुविधा

OpenAI ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सेवा फिलहाल केवल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स को मिलेगी. इसके लिए एक विशेष नंबर प्रदान किया गया है, जिस पर यूजर संदेश भेजकर चैटजीपीटी तक पहुंच सकते हैं. यह नंबर है 1-800-242-8478, जिस पर वॉट्सऐप करके चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, अमेरिका में यूजर्स 1-800-ChatGPT पर कॉल करके भी इस चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: राष्ट्रपति मुर्मू का फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास…

इस सुविधा का कैसे कर पाएंगे यूज

यह सुविधा वेब या ऐप के माध्यम से चैटजीपीटी का उपयोग करने की तरह काम करेगी, लेकिन व्हॉट्सऐप पर यह केवल चैट्स और प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होगा. हालांकि, नए फीचर्स जैसे इमेज जेनरेशन और वॉयस मोड का उपयोग करने के लिए अभी भी वेब या आधिकारिक ऐप की जरूरत होगी. मेटा एआई का उपयोग करके व्हॉट्सऐप यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. OpenAI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर केविन वेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ” इस फीचर को काफी समय में बनाया गया है. इसमें सभी फीचर्स का एक्सेस तो मिलेगा. हालांकि, कंपनी जो लोग एडवांस फीचर और बेहतर पर्सनलाइज एक्सपीरियंस चाहते हैं. उन्हें अपना ChatGPT अकाउंट बनाना चाहिए.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More