Nestle को नोटिस जारी, बेबी मिल्क और सेरेलेक की होगी जांच

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का हुआ सख्त

0

Nestle: नेस्ले के बेबी मिल्क और सेरेलेक में ज्यादा चीनी मिलने के मामले में आज राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया. वहीं भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने नेस्ले को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही FSSAI स्विस जांच संगठन पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क के उस दावे की जांच कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि भारत जैसे देशों में नेस्ले बेबी मिल्क और सेरेलेक जैसे बच्चों के फूड प्रोडक्ट में चीनी और शहद मिला रही है.

FSSAI ने दिया नोटिस

वहीं इसको लेकर FSSAI ने कहा है कि, ”वह निष्कर्षों की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई के लिए इन-हाउस वैज्ञानिक पैनल के साथ जांच रिपोर्ट सौंपेगी. एक सूत्र के अनुसार अगर दावे सही पाए गए तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. प्रियंदक कानूनगो की अध्यक्षता में एनसीपीसीआर ने एफएसएसएआई को नेस्ले और अन्य कंपनियों द्वारा निर्मित और मार्केटिंग किए गए बेबी फूड प्रोडक्ट में चीनी की व्यापक समीक्षा करने के लिए कहा है. साथ ही इस बात की जांच होगी कि क्या उत्पाद नियामक द्वारा प्रमाणित थे और क्या वे प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे ?”

वहीं NCPR ने अपने नोटिस में कहा है कि, ” रिपोर्ट के मुताबिक, नेस्ले के कुछ बेबी फूड प्रोडक्ट में अतिरिक्त चीनी हो सकती है. यह शिशुओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. शिशु आहार पोषण गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए सख्त मानकों को पूरा करें” एनसीपीसीआर ने एक सप्ताह में नोटिस की रिपोर्ट मांगी है.

Also Read: Nestle: बच्चों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़, चौंका देने वाला हुआ खुलासा…

Nestle प्रवक्ता ने अपनी सफाई में कही ये बात

दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर नेस्ले के प्रवक्ता ने कंपनी के बचाव में बोलते हुए कहा है कि “पिछले पांच सालों में, हमने पहले से ही अतिरिक्त चीनी को 30% तक कम कर दिया है. हम नियमित रूप से अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करते हैं. गुणवत्ता, सुरक्षा और स्वाद, नेस्ले इंडिया की एक विशेषता है और हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे. हम यह भी सुनिश्चित करते हैं कि भारत में हमारे बने हुए उत्पाद अतिरिक्त शर्करा सहित सभी पोषक तत्वों की आवश्यकताओं से संबंधित कोडेक्स मानकों (WHO और FAO द्वारा स्थापित एक आयोग) के सख्त अनुपालन में हैं.”

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More