प्याज ही नहीं सभी सब्जियां रुला रही महंगाई के आंसू , जाने ताजा दाम …

0

देश में बारिश की मार के साथ अब आम आदमी पर महंगाई की भी मार पड़ी है. इस क्रम में जहां पहले प्याज और टमाटर के दाम बढ़े थे वहीं अब सभी सब्जियों के दामों ने आंखें दिखानी शुरु कर दी है. देखते ही देखते इनके दामों में आई तेजी से जहां आमजन का बजट गड़बड़ा गया है वहीं होटल या रेस्टोरेंट में भी खाने पीने का बजट आसमान छूने गया है.

उत्तर भारत में सब्जियों पर महंगाई की मार

ऐसे में देश भर में टमाटर की कीमत जहां 80 से 100 रुपये किलो हो गयी है, वहीं प्याज की कीमत भी 100 के पार हो गयी है. इस तरह अन्य सब्जियां के दाम भी 45 से 50 रुपये के बीच में पहुंच गयी है. ऐसे में हमने देश की सब्जी मंडियों के दामों पर नजर डाली तो, वहां लगभग सभी के दाम 50 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.

खासकर, उत्तर और मध्य भारत के राज्यों एमपी, यूपी, बिहार, राजस्थान और पंजाब समेत देश के अन्य प्रदेशों में सब्जियों के बढ़ते दाम ने गृहणियों को परेशान कर दिया है.

लखनऊ की मंडी में सब्जियों के भाव…

आलू नया-30 रुपये किलो
आलू पुराना- 25 रुपये किलो,
प्याज -60 रुपये किलो,
परवल- 60 रुपये किलो,
शिमला मिर्च- 50 रुपये किलो,
तरोई- 50 रुपये किलो,
करेला- 40 रुपये किलो,
गाजर- 50 रुपये किलो,
सेम- 40 रुपये किलो,
लहसुन- 320 रुपये किलो,
फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस,
भिंडी- 40 रुपये किलो,
पालक- 30 रुपये किलो,
लौकी- 20 रुपये किलो,
कद्दू- 25 रुपये किलो,
टमाटर- 60 रुपये किलो,
घुइयां- 40 रुपये किलो,
हरी मिर्च- 60 रुपये किलो,
अदरक- 180 रुपये किलो,
नीबू- 100 रुपये किलो,
धनिया- 50 रुपये किलो,
खीरा- 40 रुपये किलो ,
बंदगोभी – 20 रुपये प्रति पीस.

भोपाल की मंडी

टमाटर 100 रुपये किलो
करेला 80 रुपये किलो
शिमला मिर्च 80 रुपये किलो
लौकी 40-60 रुपये किलो
आलू 40-50 रुपये किलो
प्याज 40-50 रुपये किलो
हरी मिर्च 200 रुपये किलोट
धनिया 300 रुपये किलो

बिहार की मंडी

भिंडी- 50 से 60 रुपये प्रति किलो
परवल- 40 से 60 रुपये प्रति किलो
नेनुआ- 40 से 50 रुपये प्रति किलो
कद्दू- 40 से 50 रुपये प्रति किलो
टमाटर- 80 से 100 रुपये प्रति किलो
करेला- 50 से 60 रुपये प्रति किलो
प्याज- 45 से 50 रुपये प्रति किलो
आलू- 40 से 50 रुपये प्रति किलो
धनिया पत्ता- 300 प्रति किलो
हरी मिर्च- 80 प्रति किलो
अदरक- 200 रुपये प्रति किलो

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More