Israel: इजराइल से आज दिल दहला देने बाली खबर सामने आई है. जहाँ एक के बाद एक लगातार तीन बस धमाके हुए. यह हमला गुरुवार को शाम इजराइल के प्रमुख शहर बैट याम में में हुए. पुलिस ने इस घटना को आतंकी अंजाम बताया है और कहा कि इन धमाकों में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पीएम नेतन्याहू ने विस्फोटों के बाद रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और शिन बेट और पुलिस आयुक्त से मुलाकात की.
हमले में कोई हताहत नहीं…
हमले के बाद पुलिस ने बताया कि इन धमाकों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को तेल अवीव के करीब बसों पर विस्फोटों के बाद वेस्ट बैंक में गहन ऑपरेशन करने के लिए सेना को निर्देश दिया, जिसे नेतन्याहू के कार्यालय ने बड़े पैमाने पर हमले का प्रयास बताया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ALSO READ : Horoscope: फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि आज, जाने अपना राशिफल…
खाली बसों में हुए धमाके…
इजरायली पुलिस ने जानकारी दी कि, तेल अवीव के बाहर दो इजरायली उपनगरों में तीन बसों में विस्फोट हुए थे और चार विस्फोटक उपकरण पाए गए थे. स्थानीय मीडिया ने बताया कि विस्फोट डिपो में बसों में हुए थे और वे खाली थीं. बयान में कहा गया कि संदिग्धों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
ALSO READ: Hathras Stampede: भोलेबाबा को क्लीनचिट, पुलिस की लापरवाही…
पुलिस ने शुरू की जांच…
पुलिस ने एक बयान में कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट में यह आतंकवादी हमला प्रतीत होता है. बत्त याम में अलग-अलग स्थानों पर कई बसों में विस्फोट होने की सूचना मिली है.” यह घटना उस समय हुई जब हमास ने गाजा से चार इजरायली बंधकों के शव वापस किए थे. बयान में कहा गया है कि संदिग्धों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.