इन दिनों दुनिया में सबसे अधिक चर्चा का विषय कोरोना वायरस है। पर जनाब इसके अलावा भी बहुत सी बातें हैं जिनके बारे में पूरी दुनिया जानने को बैचैन है। जी हां वह है नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सेहत के बारे में। किम जोंग के बारे में खबरों का बाजार गर्म है।
बात हार्ट सर्जरी से होते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से मौत तक पहुंच चुकी है पर अफवाहों और अटकलों के बीच साउथ कोरिया के एक टॉप ऑफिसर ने किम जोंग उन के जिंदा होने का दावा किया है। ऑफिसर का कहना है कि किम जोंग न केवल जिंदा है बल्कि स्वस्थ्य भी है।
13 अप्रैल से वॉनसान में है किम जोंग उन-
साउथ कोरियन प्रेसिडेंट के सिक्योरिटी एडवाइजर मून चुंग इन ने किम जोंग को लेकर यह दावा किया है। उनका कहना है कि किम जोंग उन ‘जिंदा और ठीक’ है। किम जोंग उन के नार्थ कोरिया के एक बड़े सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं।
अमेरिका सहित दुनिया भर के मीडिया ने साउथ कोरिया के इस अधिकारी की खबर को प्रमुखता दी है। सीएनएन से साउथ कोरियन अधिकारी से हुए बातचीत के अनुसार ‘किम जोंग उन जीवित हैं और ठीक भी हैं।’ बताया कि किम 13 अप्रैल से वॉनसान में रह रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां दर्ज नहीं की गई हैं।
दादा के जन्मदिन कार्यक्रम में-
किम जोंग उन को लेकर अटकलों का बाजार तब और गर्म हो गया जब वह 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिन कार्यक्रम में नहीं दिखायी दिया। इस दिन को नार्थ कोरिया डे के रूप में भी मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में शामिल न होने से पूरी दुनिया में किम के ठीक न होने की अटकले लगायी जाने लगी।
कुछ दिनों पहले साउथ कोरिया के एक अखबार ने किम जोंग के कार्डियोवैस्कूलर सर्जरी किये जाने के बाद हालत बिगड़ने की बात प्रकाशित की थी। ज्यादा स्मोकिंग, मोटपे और काम की वजह से सर्जरी की गयी थी। उसके बाद उसके कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत की खबर भी चलने लगी थी।
यह भी पढ़ें: नए प्रतिबंध पर भड़का उत्तर कोरिया
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला मरीज, तानाशाह किम जोंग ने मरवाई गोली
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]