मध्य प्रदेश में नहीं चला अखिलेश का कोई भी दांव

जातीय जनगणना का मुद्दा मध्य प्रदेश ,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हारा

0

यूपी: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन हिंदी पट्टी राज्यों में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद अब सभी दल अपनी कमजोरी और चुनाव में हुई कमियों को लेकर समीक्षा बैठक की तैयारी कर रहे हैं. इसमें सबसे अहम और जरूरी थी इंडिया गठबंधन की सहयोगी समाजवादी पार्टी. जिसने मध्य प्रदेश और राजस्थान में पीएफ फार्मूले के तहत दम ठोक कर कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती थी. लेकिन मध्य प्रदेश में ना अखिलेश का कोई फार्मूला काम आया ना ही उनका प्रचार. सबसे बड़ा सवाल यह है कि शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे मिर्ची बाबा को अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थी जिन्हें मात्र 136 वोट मिले हैं. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी चारों खाने चित हो गई है, वहीं इंडिया गठबंधन को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की भी अब जरूरत है. क्योंकि कुछ गणितज्ञ जातीय जनगणना के मुद्दे को सबसे कारगर मान रहे थे वह मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कोई खास असर नहीं छोड़ पाया.

मध्य प्रदेश में उतारे थे 74 उम्मीदवार

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में 74 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.इसमें सबसे ज्यादा शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मिर्ची बाबा चर्चा में थे. सपा वहां कोई खास प्रभाव नहीं डाल सकी अलबत्ता निवाड़ी सीट पर मीरा दीपक यादव जरूर 32000 से अधिक वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं अन्य प्रत्याशियों का कोई अच्छा खासा प्रभाव नहीं रहा.

डिंपल यादव ने भी किया था प्रचार

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने 10 दिन से ज्यादा रहकर चुनाव प्रचार किया था वही डिंपल यादव ने भी कई जनसभाएं की. लेकिन जब मतगणना का पिटारा खुला तो सपा के खाते में मत दशमलव .46% ही आए. इससे पहले सपा मध्य प्रदेश में कुछ सीट जीती थी लेकिन इस बार उनके हिस्से में जीरो ही आया.

इंडिया गठबंधन के लिए अल्टीमेटम है छत्तीसगढ़ और राजस्थान का चुनाव

मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान का चुनाव भी अब इंडिया गठबंधन के लिए एक अल्टीमेटम बन गया है. अब सवाल यह उठने लगा है कि इंडिया गठबंधन को अपनी गणित के साथ-साथ संगठन की स्थिति को भी मजबूत करना होगा. क्योंकि अब जातीय जनगणना कोई मुद्दा नहीं बना है. वहीं सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हम आगामी लोकसभा चुनाव इंडिया के घटक दल के साथ मिलकर लड़ेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More