नोकिया जल्द लॉन्च करेगा कम कीमत में शानदार प्रोसेसर वाला फोन

0

HMD Global ने पिछले दिनों में अपने कई नए स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए हैं। जिनमें इसकी C सीरीज के भी कई मॉडल शामिल हैं। हाल में कंपनी ने नोकिया C12 Plus से पर्दा उठाया था। अब इसी सीरीज का एक और स्मार्टफोन नोकिया C300 नाम से चर्चा में आ गया है जिसे एक बेंचमार्क साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर के बारे में भी पता चलता है। आइए आपको बताते हैं कि नोकिया C300 के बारे में क्या जानकारी इस अपडेट में मिलती है।

बजट फोन होगा नोकिया C300…

नोकिया C300 को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर HMD Global नोकिया C300 नाम से देखा गया है। बता दें कि एचएमडी ग्लोबल आधुनिक नोकिया स्मार्टफोन की पेरेंट कंपनी है। इस फोन को 3GB रैम और एंड्रॉयड 12 के साथ लिस्ट किया गया है।

गीकबेंच स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। प्रोसेसर की अधिकतम फ्रीक्वेंसी 2.02 GHz और बेस फ्रीक्वेंसी 1.80 GHz है। इसके आधार पर, हम कह सकते हैं कि नोकिया C300 को स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जिसे बजट फोन में इस्तेमाल किया जाता है। फोन में एडिनो 610 जीपीयू भी है।

नोकिया C12 Plus…

इस फोन को कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। नोकिया C12 Plus एक एंट्री लेवल फोन है जिसमें एंड्रॉयड 12 (Go Edition) है। इसके अलावा नोकिया के इस फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले है। नोकिया C12 Plus में Unisoc का ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। नोकिया C12 Plus में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है। नोकिया C12 Plus की कीमत 7,999 रुपये है। इस कीमत में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज वाला वेरियंट आता है।

नोकिया C12 Plus में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे। फोन में 4000mAh की बैटरी है।

 

यह भी पढ़ें: कैसे मिलेगा ट्विटर ‘ब्लू टिक’ वापस, डोर्सी से लेकर एलन मस्क कैसे बदली ट्विटर की कहानी, जानें सब कुछ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More