Nokia ने लॉन्च किया अपना सस्ता फोन, मात्र आठ हजार के बजट में

0

नोकिया ने ग्राहकों के लिए नया बजट स्मार्टफोन Nokia C22 लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट नोकिया मोबाइल फोन को कंपनी ने बढ़िया बैटरी लाइफ, डुअल कैमरा सेटअप और लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा है, कितनी है इस एंट्री लेवल फोन की कीमत और कौन-कौन से स्पेसिफिकेशन के साथ आता है ये फोन? आइए जानते हैं.

Nokia C22 की कीमत

नोकिया के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 7 हजार 999 रुपये तय की है. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो फोन पर्पल, सैंड और चारकोल रंग में उतारा जाएगा.  इस डिवाइस के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 2 जीबी रैम के साथ 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट और 4 जीबी रैम के साथ 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट.दोनों ही मॉडल्स 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं और 256 जीबी तक की स्टोरेज ऑफर करते हैं.

Nokia C22 के स्पेसिफिकेशन

-6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले वाले इस नोकिया फोन में पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. आप भी सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो आपको इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी आपको डिवाइस में मिलेगा.

-चिपसेट की बात करें तो एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर चलने वाला ये फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इस बजट फोन में फेस अनलॉक फीचर के साथ रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.

-5000 एमएएच की बैटरी नोकिया सी22 में दी गई है जो फुल चार्ज होने पर तीन दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है. फोन की बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के जरिए सपोर्ट करती है. डस्ट और स्पलैश रेसिस्टेंट के लिए फोन को आईपी52 रेटिंग प्राप्त है.इस 4जी फोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, वाई फाई, ग्लोनास जैसे कई फीचर्स भी मौजूद है.

 

Also Read: रियलमी करेगा 200 MP कैमरा वाला फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More