नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण सस्पेंड, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ फैसला
ज्ञात हुआ है कि यूपी के नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। इस बाबत एक टीवी चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी गाजियाबाद के एसएसपी बनाये गये हैं।
नोएडा एसएसपी मामले में मुख्यमंत्री योगी ने जताई थी गहरी नाराजगी। माना जा रहा था कि शाम तक कार्रवाई तय है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा एसएसपी प्रकरण में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह व मुख्य सचिव गृह को बुलाकर गहरी नाराजगी जताई। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पांचों आईपीएस अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पांच आईपीएस अफसरों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें कि नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वायरल अश्लील वीडियो और पांच आईपीएस अफसरों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में शासन स्तर पर बुधवार को भी फैसला नहीं किया जा सका था। उम्मीद की जा रही थी कि डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के लखनऊ लौटने के बाद इस पर अंतिम निर्णय हो जाएगा, लेकिन अधिकारियों के बीच मंथन के बाद भी निर्णय नहीं हो सका। जिस पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी और मुख्य सचिव गृह को बुलाकर जानकारी ली और कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीजीपी ने 24 घंटे में मांगा था स्पष्टीकरण
यह पूरा प्रकरण प्रकाश में आने के बाद डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और गोपनीय पत्र को सार्वजनिक करने को पुलिस सेवा नियमावली का उल्लंघन करार दिया था। उन्होंने आईजी मेरठ के जरिए इस मामले में नोएडा के एसएसपी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण भी मांगा था, लेकिन चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई। गृह विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि इस प्रकरण में अंतिम निर्णय क्या होगा, यह मुख्यमंत्री तय करेंगे।
कथित वीडियो 13 मिनट से ज्यादा लंबा
एसएसपी गौतमबुद्वनगर वैभव कृष्ण का कथित वीडियो 13 मिनट से ज्यादा लंबा है, जिसे तीन टुकड़ों में काटकर अभी तक सिर्फ 3:04 मिनट के वीडियो ही वायरल हुए हैं। माना जा रहा है कि इस वीडियो के कुछ और हिस्से को भी वायरल किया जा सकता है। ऐसे में पुलिस के लिए यह भी चुनौती है कि वीडियो के शेष हिस्से को वायरल होने से रोका जाए।
एसएसपी गौतमबुद्वनगर के कथित तीन वीडियो जो अभी तक वायरल हुए हैं, उसमें एक हिस्सा 41 सेकेंड का, दूसरा हिस्सा 26 सेकेंड का और तीसरा हिस्सा जो सबसे लंबा है वह 1 मिनट 57 सेकेंड का है। लेकिन इन वीडियों में दो वीडियो ऐसी हैं जो स्क्रीन रिकार्डर लगाकर तीसरे फोन से रिकार्ड की गई हैं और इन दोनो ही रिकार्डिंग में रिकार्ड होने वाला समयभी दिखायी दे रहा है। इसमें एक वीडियो में 10 मिनट 31 सेकेंड तक की और दूसरे वीडियो में 12 मिनट 53 सेकेंड तक की रिकार्डिंग साफ दिख रही है। इससे माना जा रहा है कि यह वीडियो रिकार्डिंग 13 मिनट से भी अधिक लंबे हैं।