होली से पहले नोएडा पुलिस का ट्वीट- कहीं एक्सीडेंट न हो जाए
बता दें कि होली से पहले शराब पीकर वाहन चलाने वालों को नोएडा पुलिस सोशल साइट्स के जरिए जागरुक कर रही है
यूपी के नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से नोएडा पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर अधिक सतर्क हो गई है। होली को लेकर नोएडा पुलिस का ट्वीट चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
बता दें कि होली से पहले शराब पीकर वाहन चलाने वालों को नोएडा पुलिस सोशल साइट्स के जरिए जागरूक कर रही है।
पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से सेफ और हेल्थी होली मनाने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए डॉन फिल्म के एक गाने का अंश लिखा है, ‘अरे भंग का रंग जमा हो चकाचक, फिर लो पान चबाए, अरे अइसा झटका लगे जिया पे कहीं एक्सीडेंट ना हो जाए।’
साथ ही लिखा है, ‘सावधानी और उमंग से मनाइए “Safe” और “Healthy” #होली’
सावधानी और उमंग से मनाइए "Safe" और "Healthy" #होली@Uppolice @CP_Noida @dgpup @CMOfficeUP pic.twitter.com/u6CEpkCpuq
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 6, 2020
इस ट्वीट को नोएडा कमिश्नरेट ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने यूपी पुलिस, नोएडा कमिश्नर, डीजी यूपी, यूपी सीएम ऑफिस को भी टैग किया है।
बता दें कि इस बार होली दहन 9 मार्च को होगा इसके अगले दिन यानी 10 मार्च को होली खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस की इस यूनिट की कमान महिलाओं के हाथ, जानें क्यों?
यह भी पढ़ें: बाहर दबिश के लिए दूसरे की रहम-रकम पर निर्भर पुलिस