सिरदर्द बने ये विदेशी कैदी, जेल में कर रहे मटन-चिकन और वोडका की डिमांड
ऑपरेशन क्लीन-10 में पकड़े गए नाइजीरियाई मूल के लोग जेल में भले बंद है लेकिन इनकी फिजूल की मांगें अब पुलिस का सिरदर्द बन गई है।
जेल जाने के बाद ये अफ्रीकी कैदी चिकन-मटन और वोडका (शराब) की मांग कर रहे हैं। विदेशियों की डिमांड अब जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गई है।
रोज-रोज के हंगामे की वजह से दूसरे बंदी हमला न कर दें इसलिए इनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
ये अफ्रीकी आए दिन वोडका और मटन-चिकन की मांग को लेकर शोर करते हैं। विदेशी जेल की दाल-रोटी और आरओ का पानी भी नहीं पीना चाह रहे हैं।
पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा पाए थे ये विदेशी-
पिछले कुछ दिन पहले यूपी की गौतमबुद्ध नगर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन क्लीन-10 चलाया गया था। इसके तहत जिले के कई सेक्टरों में अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में करीब 30 विदेशी नागरिकों को जेल भेजा गया था। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और सोसायटियों में ऑपरेशन क्लीन चलाकर 60 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था।
हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिक अपने पासपोर्ट और वीजा आदि नहीं दिखा पाए थे। इनके पास से गांजा और बड़ी मात्रा में बीयर व शराब बरामद हुई थी।
यह भी पढ़ें: महज 1 रुपये में हरीश साल्वे ने 20 करोड़ के पाकिस्तानी वकील को दी मात
यह भी पढ़ें: 24 घंटे की मशकक्त के बाद सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिली सकीं प्रियंका गांधी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)