नोएडा और लखनऊ में आज से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इतिहास रचा है। राज्य के दो शहरों नोएडा और राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का फैसला किया गया है। आम जनता के हित में सीएम योगी द्वारा यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।
लगातार बेहतर हो रही कानून व्यवस्था को और बेहतर करने में यह योगी सरकार का बहुत बड़ा फैसला माना जा रहा है। पिछले कई दशकों से यूपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की मांग उठ रही थी।
अब जब प्रदेश में कमिश्नर सिस्टम लागु हो गया तो इससे पुलिस की जवाबदेही बढ़ेगी। थाने स्तर पर आम लोगों की सुनवाई और बेहतर होगी। साथ ही पुलिस की गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा।
योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के आम आदमी के लिए त्वरित न्याय, उनके दरवाजे पर ही मुहैया होगा।
देश के 15 राज्यों के 71 शहरों जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरू, अहमदाबाद, राजकोट, बड़ौदा, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम आदि शामिल हैं, वहां ये सिस्टम लागू है और बेहतर कार्य कर रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लागू हो सकता है कमिश्नर सिस्टम, CM योगी ने जताई सहमति
यह भी पढ़ें: सवाल पर भड़के सीएम ‘जो सवाल मुझसे पूछ रहे हो, मस्जिट्रेट से पूछो