नोएडा की एक प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में आग लग गयी। आग बुझाते समय एक आदमी बिल्डिंग से गिर गया। उसे सांघातिक चोट आयी है।
नोएडा के फेज-2 में लगी आग
नोएडा के फेज-2 कोतवाली क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई।
फैक्ट्री में आग शनिवार की दोपहर लगी। लोगों की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां यहां पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने का काम जारी है।
प्लास्टिक का फ्रेम बनाने वाली कंपनी थी
इस फैक्ट्री में प्लास्टिक का फ्रेम बनाने वाली कंपनी में दोपहर करीब ढाई बजे शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी। आग के कारण आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। अब दमकल की छह गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग के बढ़ते ही दमकल की और गाड़ियों को बुला लिया गया।
फायर सिस्टम काम नहीं कर रहा
बता दें कि इमारत में फायर सिस्टम काम नहीं कर रहा है जिसके कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही है। बाहर से और अन्य आसपास की इमारत से फायर फाइडिंग सिस्टम की मदद से आग बुझाने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें: कर लो आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड, ई-पास का करेगा काम!
यह भी पढ़ें: जाने क्या है आरोग्य सेतु एप, कैसे करता है कोरोना से लड़ने में मदद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]