नोएडा कोर्ट का सख्त एक्शन, कुर्क होगी आप विधायक अमानतुल्लाह की संपत्ति …
पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट मामले में नोएडा कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटों पर सख्त एक्शन लिया है. जिसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में फरार चल रहे आप विधायक की संपत्ति कुर्क किए जाने का आदेश दिया है. इस मामले को तकरीबन 24 दिन हो चुके हैं, इसके बावजूद आप विधायक अभी भी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त के बाहर है. ऐसे में कोर्ट मे फरार विधायक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है.
मारपीट मामले के आरोपी आप विधायक, उनके बेटे अनस और अबु बकर के खिलाफ कुर्की की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि कुर्की से पहले नोटिस जारी करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान, उनके पुत्र अनस और अबु बकर के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी किया है, यदि वे इसके बाद भी पुलिस के सामने नहीं हाजिर होते है तो, बहुत जल्द कुर्की की जाएगी.
जानें क्या है पूरा मामला ?
बीते 7 मई को अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस और उसके साथियों ने सेक्टर 95 स्थित एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट को अंजाम दिया था.हालांकि, बीच-बचाव के कारण मामला शांत हो गए था. लेकिन पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आप विधायक के बेटे अनस खान ने घटना की सूचना अपने पिता अमानतुल्लाह खान को दी थी. इसके बाद अमानतुल्लाह खान ने फिर पेट्रोल पंप के मैनेजर और मालिक को धमकी दी थी.
वही इसके बाद मामले पीड़ित विनोद कुमार सिंह ने फेस-वन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपने कब्जे में लिया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अमानतुल्लाह खान ने बताया है कि, उनका बेटा कानून की पढ़ाई कर रहा है, यह तब हुआ जब उनका बेटा परीक्षा देने जा रहा था.
Also Read: लखनऊ: गोमती नगर के 5 स्टार होटल में FSDA की छापेमारी, 16 प्रोडक्ट मिले एक्सपायर
पंजाब और हरियाणा में कर रहा था चुनाव प्रचार
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक अमानतुल्ला खान अपनी पार्टी के लिए पंजाब और हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि, अबतक उन्होने चुनाव प्रचार की फोटो सोशल मीडिया पर नहीं पोस्ट की है. दरअसल, ट्राइसिटी टुडे अखबार मे छपी खबर के अनुसार, आप विधायक सोशल मीडिया पर एक्टिव थे. इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडलों की जांच शुरू की है. इसके बाद से विधायक प्रचार की तस्वीर शेयर नहीं कर रहे है.