नोएडा : स्कूली बच्चे में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, प्रशासन अलर्ट
कोरोना पीड़ित शख्स ने कुछ दिन पहले एक बर्थडे पार्टी दी थी। इस पार्टी में नोएडा के एक स्कूल के कई बच्चे शामिल हुए थे
दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलाव के बीच भारत में 2 नए संक्रमण का मामला सामने आया है। इसका एक मामला दिल्ली में जबकि दूसरा तेलंगाना से सामने आया है। दोनों मरीजों पर फिलहाल नजर रखी जा रही है।
स्कूल बंद-
राष्ट्रीय राजधानी के पीड़ित शख्स का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज हो रहा है। इस शख्स ने कुछ दिन पहले एक बर्थडे पार्टी दी थी। इस पार्टी में नोएडा के एक स्कूल के कई बच्चे शामिल हुए थे।
इस पार्टी में शामिल सभी लोगों केा उनके घरों में अलग-थलग रहने की सलाह दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा के इस स्कूल को बंद कर दिया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश की हेल्थ मिनिस्ट्री की एक टीम बंद स्कूल का दौर करने वाली है।
ट्रैवल एडवाइजरी जारी-
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ईरान, इटली, कोरिया और सिंगापुर के संदर्भ में ट्रेवल एडवाईज़री जारी रखने का फैसला किया है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी ऐतिहाति उपाय कर रही है और देश में मास्क और दबाईयों की कोई कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला मरीज, तानाशाह किम जोंग ने मरवाई गोली
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के पहले मामले की पुष्टि, देश में दो नए मामले आए सामने