नोएल टाटा बने रतन टाटा के उत्तराधिकारी…
रतन टाटा के निधन के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया है. इस रेस में वे आगे चल रहे थे. हालांकि, टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद की दौड़ में मेहली मिस्त्री भी थे, जो दिवंगत रतन टाटा के बहुत करीबी माने जाते थे. लेकिन अब टाटा साम्राज्य के मुखिया टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे. इस विषय पर आज मुंबई में टाटा ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में नोएल टाटा के नाम पर मुहर लगा दी गई है.
कौन हैं नोएल टाटा ?
नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं, जो पिछले 40 वर्षों से टाटा ग्रुप में कार्यरत हैं. फिलहाल, वे टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों के बोर्ड में हैं. साथ ही वे टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चैयरमैन और ट्रेंट, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन और टाटा समूह की रिटेल कंपनियों के चैयरमैन हैं. टाटा ने अपने कार्यकाल में बड़ी सफलता हासिल की है.
50 करोड़ डॉलर से 3 अरब डॉलर की बना दी कंपनी
नोएल टाटा ने साल 2010 से 2021 के बीच टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कंपनी का राजस्व 500 मिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 1998 में ट्रेंट लिमिटेड जहां सिर्फ एक रिटेल स्टोर था वहीं आज यह पूरे भारत में 700 से अधिक स्टोरों के साथ एक मजबूत नेटवर्क में बदल चुका है.
संभावित उत्तराधिकारी की लिस्ट में ये थे शामिल…
रतन टाटा के निधन के बाद जब चर्चा उनके उत्तराधिकारी की शुरू हुई. इस चर्चा में सबसे पहला नाम उनके सौतेले भाई नोएल नवल टाटा के तीन बच्चों लिया, मिया और नेविल टाटा का आ रहा था. ये सभी टाटा समूह के कमान संभाल सकते थे. ये तीनों किसी पेशेवरों की तरह विभिन्न पदों पर रहते हुए इस बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे.
नोएल टाटा
नोएल टाटा को रतन टाटा का सौतेला भाई बताया जा रहा है, जिससे अनुमान था कि उनके उत्तराधिकारी वे ही हो सकते हैं. टाइटन सहित टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में वह बोर्ड मेंबर है. वहीं रतन टाटा न तो शादीशुदा थे और ना ही उनकी कोई संतान है. इसलिए नोएल टाटा भी रतन टाटा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था.
लिया टाटा
नोएल नवल टाटा की सबसे बड़ी संतान लिया टाटा है. उन्हें मैड्रिड, स्पेन में IE Business School से मार्केटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. साल 2006 में उन्होंने टाटा समूह के साथ Taj Hotels & Palaces में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के रूप में काम शुरू किया और अब IHCL में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यरत हैं.
Also Read: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी… ?
माया टाटा
नोएल टाटा की दूसरी संतान माया टाटा है. 34 साल की माया ने वारविक यूनिवर्सिटी और टाटा बेयस बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद में माया ने टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. माया के रणनीतिक कौशल और दूरदर्शिता ने इस दौरान टाटा नियो एप लॉन्च करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
नेविल टाटा
नोएल टाटा की अंतिम और सबसे छोटी संतान हैं. नेविल टाटा जो कि प्रमुख हाइपरमार्केट चेन स्टार नेविल टाटा ट्रेंट लिमिटेड के तहत बाजार के प्रमुख हैं. उनकी पत्नी मानसी किर्लोस्कर टोयोटा किर्लोस्कर ग्रुप परिवार से हैं.