गांव में रास्ता न होने से नहीं हो रहीं बेटियों की शादी
अक्सर आप ने सुना होगा कि किसी लड़की की शादी पैसों के न होने की वजह से या फिर उसके रंग-रुप को लेकर नहीं होती थी। लेकिन क्या आपने ये सुना है कि किसी गांव की लड़कियों की शादी इसलिए नहीं हो रही है कि उनके गांव में जाने के लिए रास्ता नहीं है।
दरअसल मिर्जापुर के ऊंचडीह गांव में किसी लड़की की शादी नहीं हो रही है क्योंकि उनके गांव में जाने के लिए रास्ता नहीं है इसलिए वहां कोई शादी नहीं करना चाहता है। जिससे गांव के लोग बहुत परेशान है और उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से लेकर स्थानीय प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मालूम हो कि गांव के कुछ दबंगों ने गांव को जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से गांव के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है। गांव के लोग स्थानीय पुलिस से अक्सर गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनपर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
Also read : परिवार के इलाज के लिए सड़कों पर भीख मांग रहीं आगरा की सीमा
गांव वालों का कहना है कि स्थानीय पुलिस इसलिए कोई एक्शन नहीं ले रही है क्योंकि दबंगो ने उन्हें पैसे खिला रखे हैं जिसकी वजह से उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। गांव में जब भी कोई रिश्ता आता है तो वो दबे पैर इसलिए वापस भाग जाता है क्योंकि गांव के किसी बी घर तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)