दिल्ली में नीतीश ने लूटी महफ़िल, पीएम मोदी के छुए पैर
नई दिल्ली: NDA संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने मोदी को लोकसभा का नेता और NDA दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. नीतीश ने कहा कि हम और हमारी पार्टी के नेता सभी लोग मोदी का समर्थन करते है और क्यूंकि इन्होने पूरे देश की सेवा की है और पूरे तौर पर हम इनके साथ है. बोल बिना मतलब के बोल रहे है.
मोदी के छूने लगे पैर…
भाषण देने के बाद जब नीतीश कुमार वापस मंच की तरफ आ रहे थे तब उन्होंने मोदी के पैर छूने की कोशिश की. जैसे ही नीतीश मोदी के पैर पकड़ने की कोशिश की मोदी ने उनके हाथों को पकड़ लिया और गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया जिसका नीतीश कुमार ने सर झुकाकर अभिनन्दन किया. देखते ही यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. गौर करने वाली बात यह है कि नीतीश मोदी से एक साल छोटे है.
अगली बार सब हारेगा…
भाषण में नीतीश ने कहा कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे है. नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘इन्होंने पूरे देश की सेवा है, पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे,जो भी राज्य का है हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हम देखें हैं कि इधर उधर कुछ जीत गया है, अगली बार जो आइएगा न तो सब हारेगा. उन लोगों (विपक्ष ) ने आजतक कोई काम नही किया है देश बहुत आगे बढ़ेगा बिहार का सब काम हो ही जाएगा.’
9 जून को शपथ लेंगे पीएम मोदी…
नरेंद्र मोदी आगामी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस संबंध में आज एनडीए सांसदों की एक बैठक भी हुई, जिसमें सर्वसम्मति से पीएम मोदी को एनडीए का नेता चुन लिया गया. जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि 9 जून को शाम 6 बजे नरेन्द्र मोदी पीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
देर तक सोने वाले हो जाएं सावधान, ये आदत कर सकती है आपको बहुत बीमार…
इस भाषा में ले सकते है शपथ…
अब देखना यह है कि इस बार पीएम मोदी किस भाषा में शपथ लेते हैं, हालांकि पीएम मोदी पिछले दो बार के शपथ ग्रहण समारोह को देखें तो वर्ष 2014 व 2019 में पीएम मोदी ने अब तक हिन्दी भाषा में ही शपथ ली है. वहीँ, शपथ संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा में शपथ ली जा सकती है. बता दें कि संविधान की 8वीं अनुसूची में कुल 22 भाषाएं शामिल हैं. इन भाषाओं में प्रमुख रूप से अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू आदि भाषाएं शामिल हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति इन 22 भाषाओं में से किसी भाषा में शपथ ले सकता है.