शराबबंदी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मिले नीतीश कुमार
1 अगस्त 2018 को माननीय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार सरकार के आमंत्रण पर शराबबंदी संघर्ष समिति (committee) के अध्यक्ष मुर्तजा अली उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल संरक्षक देवेंद्र पाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष, कुदरत खान गुजरात से अरविंद सिंह बिहार मुख्यमंत्री आवास पटना में मुख्यमंत्री से मुलाकात किया समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली ने मुख्यमंत्री को शाल बुके और शराबबंदी का मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष मुख्यमंत्री जी से बिहार में शराबबंदी पर विशेष चर्चा की
शराबबंदी के उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल जी ने शंकर जी की मूर्ति मुख्यमंत्री जी को देकर स्वागत किया और बीजेपी गुजरात के बड़े नेता और शराबबंदी संघर्ष समिति के मार्गदर्शक अरविंद सिंह ने मुख्यमंत्री से पूरे सदस्यों और संगठन का परिचय कराया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री जी से बिहार में शराबबंदी पर विशेष चर्चा की।
Also Read : लखनऊ के गणेशगंज में मकान ढहने से बच्ची की मौत
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में शराबबंदी से कोई राजस्व का घाटा नहीं हुआ और हर तरफ खुशी की लहर है कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत प्रचार किया जाता है जिसका मैं समय समय पर जवाब देता रहता हूं।
समिति के कार्य की सराहना और समर्थन भी किया
सभी ने नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश आने का निमंत्रण दिया जिसपर मुख्यमंत्री सहमति जताई। और आने का का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश को शराब मुक्त बनाने के लिए हर तरीके से सहयोग और समर्थन देने का वादा किया। शराबबंदी संघर्ष समिति के कार्य की सराहना और समर्थन भी किया। इस मौके पर बिहार के समिति के सहयोगी सनी सिंह अनुभव रघुवंशी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)