निर्मोही अखाड़ा की महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी राजेन्द्र पांचाल बीजेपी में शामिल

केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पार्टी का पटका व टोपी पहनाकर किया गया स्वागत

0

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा को अब किन्नर समाज का भी समर्थन मिल गया. विश्व के प्रथम किन्नर भागवत कथा वाचक व निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर हिमांगी राजेन्द्र पांचाल बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं. इन्होंने कुछ दिन पूर्व श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नम्बर चार पर हंगामा कर दिया था. ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने की मांग करते हुए मस्जिद के अंदर प्रवेश के लिए अड़ गईं थीं. बाद में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दिया था. कई मुद्दों को लेकर काशी की धरती पर इनके नाम की चर्चा होती रही है.

Also Read : BHU: प्रो. ओम शंकर के समर्थन में छात्रो ने किया प्रदर्शन

बीजेपी में शामिल होने की घोषणा के बाद महमूरगंज स्थित कार्यलय में उनको पार्टी का पटका व टोपी पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है. आज ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ का नारा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हम लगातार देख रहे हैं कि कई दलों के लोग जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था वे भी अपना नामांकन कैंसिल करा रहे हैं और बीजेपी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. कहा कि आज इसी कड़ी में किन्नर समाज की महामंडलेश्वर पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की.
लोकसभा संयोजक सुरेंद्र सिंह औढ़े ने कहा कि पीएम मोदी के दस वर्षो के कार्यकाल में सनातन धर्म मजबूत हुआ है. इसी से प्रभावित होकर किन्नर समाज की पहली कथावाचक महामंडलेश्वर ने बीजेपी ज्वाइन किया है. कहा कि महामंडलेश्वर के जुड़ने से हमारी सनातन विचारधारा को और मजबूती मिलेगी. इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता किन्नर महामंडलेश्वर के पीएस जयेश रामचंद्र पुजारा, सेल्सटेक्स बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट तरुण कुमार मुखर्जी, अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्वांचल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनी, अखिल भारत हिन्दू महासभा वाराणसी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विशाल नारायण सिंह, यूएसएस फाउंडेशन के सचिव व अखिल भारत हिन्दू महासभा के वाराणसी मंडल प्रभारी शशि शंकर पटेल, वरिष्ठ चार्टड अकाउंटेंट व सेल्फ बिजिनेस एडवाइजर सीए रितेश बाजोरिया, कालीन कारोबारी दीपचंद बरनवाल, वाराणसी पब्लिक स्कूल के निर्देशक रामानंद जैसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता काकुली मुखर्जी, एडवोकेट मनोज विश्वकर्मा, रेखा, सेल्सबार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राजीव कुमार सिंह, सुनेजा विश्वकर्मा, व्यापारी अभिषेक मुखर्जी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुजय सरकार, सामाजिक कार्यकर्ता सुनेजा आदि ने भी बीजेपी का दामन थामा है. इस मौके पर सभी लोगों को बीजेपी का पटका व टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More