भोजपुरी स्टार निरहुआ ने थामा बीजेपी का दामन
भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन करने पहुंचे। उन्होंने लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की है।
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ में बीजेपी ज्वाइन की। निरहुआ पार्टी ज्वाइन करने अपने साथियों के साथ पहुंचे थे।
लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ सकते है निरहुआ-
खबरों की मानें तो निरहुआ लोकसभा चुनाव में भी उतर सकते हैं लेकिन वह कहां से उतरेंगे इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। इतना साफ है कि निरहुआ की लोकप्रियता का असर भाजपा को जरूर मिलेगा।
इसके अलावा भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी इस बार चुनाव दंगल में ताल ठोकते नजर आ सकते है। माना जा रहा है कि रवि को जौनपुर से टिकट मिल सकता है। दिलचस्प बात यह है कि रवि का गांव भी जौनपुर जिले के केराकत में है।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान, ‘सपना को अपना बना लें राहुल’
यह भी पढ़ें: गंभीर के बाद इस खिलाड़ी ने ज्वाइन की BJP
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)