राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका, अब फांसी पक्की
निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया गया है। मुकेश की दया याचिका शुक्रवार को ही गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास भेजी थी। निर्भया से गैंगरेप के चार में से एक दोषी की फांसी तय हो गई है।
निर्भया के एक और दोषी विनय शर्मा की दया याचिका भी राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी। लेकिन विनय शर्मा ने यह कहकर याचिका वापस ले ली कि उसकी मर्जी के बिना दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी।
22 जनवरी को टली फांसी-
बता दें कि मुकेश की दया याचिका पर फैसला न आने की वजह से दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया केस पर 22 जनवरी को अपने फैसले को टाल दिया था।
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में फांसी की तारीख आने के बाद भी दोषियों की लेटलतीफी और नियम-कानून के चलते दोषियों की फांसी में देरी होती दिख रही है। इससे निर्भया की मां परेशान है।
उन्होंने कहा कि इतने साल तक मैं कुछ नहीं बोली लेकिन आज मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि मेरी बच्ची की मौत के साथ मजाक न होने दे।
निर्भया के पिता ने लगाया केजरीवाल पर आरोप-
वहीं दूसरी तरफ निर्भया के पिता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनावों के पहले फैसला नहीं आता तो इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने सत्ता पाने के लिए इस मामले को इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: Nirbhaya Case : दोषियों को फांसी की सजा से राहत नहीं, 2 क्यूरेटिव पिटीशन खारिज
यह भी पढ़ें: निर्भया गैंगरेप केस: दिल्ली सरकार ने खारिज की दोषी मुकेश की दया याचिका